Ballia News: बलिया मे गरजा बुलडोजर- अमीरों के लिए सुख सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार प्रशासन द्वारा बुलडोजर से हजारों गरीबों पर ताबड़तोड़ चल रही कार्यवाही से दहशत में हैं लोगों।
दुकानदार का आरोप है कि गरीबो को उजाडकर अमीरों का शहर बसाना चाहता है जिला प्रशासन क्योंकि अमीरों के शहर में गरीब तेरा क्या काम है....

Reporter - S.Asif Hussain zaidi
दुकानदार का आरोप है कि गरीबो को उजाडकर अमीरों का शहर बसाना चाहता है जिला प्रशासन क्योंकि अमीरों के शहर में गरीब तेरा क्या काम है।
पीडित बोले मर जायेंगे लेकिन रोजगार नहीं छोड़ेंगे-
ऐतिहासिक बलिया शहर को अमीरों का शहर बनाने पर आमादा जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर हजारों गरीब और पटरी दुकानदारों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चला रहा है.जिसे लेकर गरीबों में दहशत का माहौल बन गया है। गरीब दुकानदारों का रो-रो कर बुरा हाल। वे अपने बच्चो के लिए दो वक्त की रोटी के लिए भीख मांग रहे है ।फिर जिला प्रशासन तरस नहीं खा रहा है और नाहि काररवायी रोकी जा रही है.जबकि प्रशासन को यह भी मालूम है कि इन दुकानों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंक से मिला है 80-80 हजार रुपये का ऋण भी दिया गया है। जब उनकी दुकानों पर उजाड दिया गया तो वे ऋण कैसे चुका पायेगे।
प्रशासन गरीबो को हटाकर अमीरों का शहर बसाना चाह रहाहै अधिकारी ताकि शहर में अमीरों की खुश्बू आये गरीबो की दुर्गंध नही, गरीब तो सिर्फ वोट देने के लिए है। पीड़ित बोले मुझे गोली मार दो मगर यहां से नहीं हटेंगे । EO नगरपालिका ने कहा अवैध रूप से ओवर ब्रिज के नीचे ये दुकाने लगाए है इन्हें मंडी में जगह आवंटित की जाएगी । दूसरी ओर नगरपालिका चेयरमैन संजय उपाध्याय द्वारा स्थापित सब्जी मंडी को जिला प्रशासन से खाली करा दिया है. लेकिन उसी स्थान पर जिले के बुद्धिजीवी अधिवक्ता वर्ग द्वारा स्लीप लगा लगा कर अपने चैम्वर के लिए स्थान को पुनः अतिक्रमित किया जा रहा है. जो एक स्थाई अतिक्रमण का बाद में रूप लेकर आये दिन विवाद का परियाय बन सकता है. इस स्थाई समय की ओर जिला प्रशासन को गम्भीरता से विचार करना होगा है.बीजेपी के कैम्प कार्यालय पर बुल्डोजर चलाने के बाद से उत्साहित जिला प्रशासन गरीब पटरी दुकानदारों पर बुलडोजर चला कर उजाड कर खुश है।
अब इन तस्वीरों को देखिए इस कड़ाके की ठंड में पटरी दुकानदार सड़कों पर आंसू बहा रहे है,अधिकारियों से अपने बच्चो की रोजी- रोटी के लिए स्थाई वेन्डर जोन की भीख मांग रहे है। लेकिन अधिकारी अमीरों के शहर बसाना चाहते है। वह भी गरीबो का आशियाना उजाडकर यहां अधिकारी तो अमीरों के शहर बसाना चाहते है। वे खुद को गोली मार देने की प्रशासन से गुहार लगा रहे है।
पीड़ित दुकानदार।
बीजेपी कैम्प कार्यालय पर बुलडोजर चलाने वाले EO नगरपालिका ने कहा DM के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है ये दुकानदार अवैध तरीके से ओवरब्रिज के नीचे दुकान चला रहे है इन्हें हटाकर मंडी में जगह आवंटित की जाएगी।
#बलिया शहर को अमीरों का शहर बनाने पर आमादा जिला प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर हजारों गरीब और पटरी दुकानदारों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर चला रहा है.जिसे लेकर गरीबों में दहशत का माहौल बन गया@dmballia pic.twitter.com/z5r9frnItx — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 10, 2025
सुभाष कुमार, EO नगरपालिका
What's Your Reaction?






