Bijnor: भीख न देने पर भिखारी ने मारा चाकू, पेट में चाकू लगने से घायल हुआ व्यक्ति

चाकू घोंपने की घटना से उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीख नहीं मिलने से नाराज हुए भिखारी ने एक व्यक्ति के पेट में चाकू मार दिया।

Sep 7, 2024 - 21:02
Sep 7, 2024 - 21:10
 0  246
Bijnor: भीख न देने पर भिखारी ने मारा चाकू, पेट में चाकू लगने से घायल हुआ व्यक्ति
नईम, घायल

Bijnor INA News.
बिजनौर(Bijnor) से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसमें भीख नहीं देने से नाराज भिखारी ने युवक पर हमला बोलते हुए पेट में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की बाबत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।शनिवार को बिजनौर शहर की नई बस्ती में भिखारी द्वारा अंजाम दी गई चाकू घोंपने की घटना से उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीख नहीं मिलने से नाराज हुए भिखारी ने एक व्यक्ति के पेट में चाकू मार दिया।

यह घटना शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले 45 वर्ष इलेक्ट्रीशियन नईम पुत्र रईस के साथ हुयी है। शनिवार सुबह दिव्यांग भिखारी इलेक्ट्रीशियन के पास भीख मांगने के लिए पहुंचा था। उसने भिखारी पैसे दे दिए। इसके बाद वह भिखारी जब नजदीक की एक महिला के पास पहुंचा तो उसने उसे भीख देने से मना कर दिया।

रामकुमार, चिकित्सक

इससे गुस्साया भिखारी महिला को तंग करने लगा और ज़बरदस्ती उससे पैसे मांगने लगा। मौके पर पहुंचे इलेक्ट्रीशियन ने जब इसका विरोध किया तो भिखारी ने गाली गलौज करते हुए पेट में चाकू मार कर उसे घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने हमलावर भिखारी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ-बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow