हरदोई युवा महोत्सव: डांस और सिंगिंग के ऑडिशन में 146 बच्चों ने किया प्रतिभाग।
नृत्य एवं गायन में दिखाया हुनर हरदोई युवा महोत्सव तृतीय द्वारा आयोजित हुआ ऑडिशन ....
हरदोई। नृत्य एवं गायन में दिखाया हुनर हरदोई युवा महोत्सव तृतीय द्वारा आयोजित हुआ ऑडिशन कल देर शाम 21 अक्टूबर 2024 को नुमाइश मैदान में हरदोई युवा महोत्सव के अंतर्गत डांस और सिंगिंग का ऑडिशन आयोजित हुआ। जिसमें करीब 146 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
नृत्य ऑडिशन में निर्णायक के रूप में शिवाय श्रीवास्तव और अमन राठौर रहे एवं गायन ऑडिशन में निर्णायक के रूप में गीतिका रस्तोगी रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ भूरज सेवा संस्थान के महामंत्री अशोक उपाध्याय ने गणेश जी का पूजन अर्चन करके किया गया।
इस मौके पर आयोजन समिति से अंशु गुप्ता ,अभय शाह, सुमित श्रीवास्तव (भानु), सुनील त्रिवेदी ,प्रिया सिंह ,स्मृति मिश्रा, व मेला संचालक राम अवस्थी ,बिल्लू, आदि ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया वहीं मंच का संचालन मनीष कुमार और सौरभ श्रीवास्तव ने किया साथ ही सयोजक समिति से शुभांकर विश्वास,कुणाल रजत,कृष्णानंदवंशी, ऋषभ राजवंशी, प्रियांशु भारती, जॉय ,आयुष रस्तोगी,उत्कर्ष त्रिपाठी ,आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया।
Also Read- विशेष : समन्वय का पर्याय ही सनातन संस्कृति है।
आयोजको ने बताया कि भूरज सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित हरदोई खादी महोत्सव 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रहेगा उसके बाद 5 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक हरदोई युवा महोत्सव चलेगा जिसमे विभिन्न राज्यो से आयी दुकानें ,झूले ,दुबई सिटी आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताये सहित धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित रहेंगे ।
What's Your Reaction?