इनर व्हील क्लब ऑफ हरदोई डीओडी ने किया जिला कारागार में मेडिकल कैंप का आयोजन।
Hardoi News: इनर व्हील क्लब हरदोई डीओडी ने जिला कारागार में मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जिसमें 79 पुरुष ,50 महिलाएं और ....
Hardoi News: इनर व्हील क्लब हरदोई डीओडी ने जिला कारागार में मेडिकल कैंप का आयोजन किया, जिसमें 79 पुरुष ,50 महिलाएं और 7 बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।आवश्यकता नुसार जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
एएसएमसी हरदोई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की टीम के सहयोग से इनर व्हील क्लब हरदोई डीओडी ने मेडिकल कॉलेज के सहयोग से मेडिकल कैंप संपन्न हुआ। मेडिकल कॉलेज टीम में फिजिशियन, महिला रोग चिकित्सक, डेंटिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सौरभ शुक्ला, डॉक्टर वात्सल्य सिंह, डॉक्टर मधुलिका शुक्ला, डॉक्टर शिवांगी चौधरी, डॉक्टर शशी शुक्ला, डॉक्टर कुसुम लता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गरिमा सिंह, दंत विशेषज्ञ आलोकिता श्रीवास्तव ,एमएसडब्लू निदा खान, एमएसडब्लू आनंद कुमार सिंह, एल टी कमलेश कुमार ,एलटी पिंटू पाल, अवनेंद्र मिश्रा फार्मासिस्ट,आदि सभी डॉक्टर को मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया गया ।सभी को फल वितरण किए गए एवं बच्चों को खाने-पीने का सामान दिया गया। क्लब अध्यक्ष पारुल तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट जेडपीसी चित्रा बाजपेई, सीजीआर अनुराधा मिश्रा, एडिटर नीलम सिंह ,सीपीसीसी रागिनी तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रीति तिवारी, रेनू शुक्ला, गीता त्रिवेदी ,शिल्पी रस्तोगी आदि सदस्य मौजूद रहे। प्रेसिडेंट पारुल तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जे बी गोगोई एवं कारागार अधीक्षक अमन सिंह का आभार व्यक्त किया।
Also Read- योगी सरकार के प्रयास से पिछले आठ वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बदली प्रदेश की छवि।
What's Your Reaction?