हरदोई आईएनए न्यूज़: पड़ोसी ने पड़ोसी को बांके से काट कर उतारा मौत के घाट, गांव में फैली सनसनी पसरा सन्नाटा।
उमरपुर गांव में पड़ोसी युवक ने अपने पड़ोसी को अचानक धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया इस हत्या की...

बघौली/ हरदोई। थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में पड़ोसी युवक ने अपने पड़ोसी को अचानक धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया इस हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई और दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा गांव का कोई भी व्यक्ति उक्त घटना को लेकर अपना मुंह खोलना नहीं चाहता सब चुप्पी साधे हुए हैं जिसके कारण हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम लगभग 7:30 बजे कमल किशोर उर्फ कमलू पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 23 वर्ष अपने साथियों के साथ गांव के किनारे स्थित बालकराम के घर के बाहर चारपाई पर बैठा मोबाइल फोन देख रहा था तभी पड़ोसी मानसिंह पुत्र देशराज हाथ में बांका लेकर आया और कमलू के पीछे काफी देर तक खड़ा रहा मौका पाते ही मान सिंह ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जब तक पास में बैठे अन्य युवक कुछ समझ पाते तब तक कमलू की गर्दन नीचे को कट कर लटक गई इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई एक घंटा विलंब से पहुंची बघौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गहराई से पड़ताल करने लगी लेकिन इस घटना को अंजाम क्यों दिया गया इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है गांव के लोग घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं पुलिस ने शव को कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस बल भी तैनात है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में नियम विरुद्ध भूमि का पट्टा करने पर 2 PCS अफ़सर निलंबित, PCS स्वाति शुक्ला ADM न्यायिक फरुखाबाद सस्पेंड।
देशराज तथा मानसिंह के मकान के बीच में मात्र एक दीवार का फासला है और इनका आपस में कभी कोई वाद विवाद भी होने की बात सामने नहीं आई है मृतक कमल किशोर उर्फ कमलू चार भाई व तीन बहनें है प्रेम कुमार की शादी हो चुकी है जबकि अन्य राजुकमार, मृतक कमल किशोर उर्फ कमलू, गोपी चंद्र, और कन्हैया अविवाहित हैं जिनमें से रजनी और रूमा की शादी हो चुकी है जबकि उषा अभी अविवाहित है। मानसिंह को सिरफिरा(सनकी )युवक भी बताया जा रहा हैं परंतु इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना इसके पीछे कोई गंभीर राज होने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है जिसके कारण गांव के लोग चुप्पी साधे हुए हैं बघौली पुलिस हर विंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?






