Hardoi News: प्रेम प्रसंग के चलते भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट, भाभी और प्रेमी दोनों गिरफ्तार।
प्रेम प्रसंग की जानकारी आशा के पति सहित परिजनों को हो गई, उसके बाद.....
हरदोई। मक्के के खेत में एक उन्नाव निवासी युवक का शव मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के आलापुर में मिलने से हड़कंप मच गया था। इस मामले का पुलिस ने अब पर्दाफाश किया है। युवक की भाभी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। मृतक की पहचान राहुल गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी जनपद उन्नाव के ग्राम हयात नगर थाना बेहटा मुजावर के रूप में हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की भाभी आशा और एक युवक अर्जुनलाल को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि आरोपी आशा का पति लुधियाना में रहकर कार्य करता है। दो साल पहले आशा अपने पति विपिन के साथ लुधियाना गई थी। वहीं पर अर्जुन लाल पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम सेदन खेड़ा मजरा सौतेरा थाना सुरसा जनपद हरदोई से प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात की जानकारी आशा के पति सहित परिजनों को हो गई थी। घर पर भी आशा फोन से अर्जुन से बातचीत करती रहती थी, इसलिए सभी परिवार के लोग आशा देवी पर नजर रखने लगे।
इसे भी पढ़ें:- Auraiya News: औरैया डीएम ने जीता सभी का दिल- मजदूर का पराठा खाकर कराया समस्या का समाधान।
घटना के दिन आशा अपने सास से कहकर निकली कि वह घर में वापस नहीं आएगी और फोन से प्रेमी को बुला लिया। उसका प्रेमी अर्जुन मोटरसाइकिल से आया। गांव से करीब 700 मीटर दूरी पर मक्का के खेत में दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। आशा का देवर राहुल गौतम वहां पहुंच गया। जिसे देखकर दोनों उग्र हो गए और राहुल गौतम को मक्का के खेत में गिरा लिया और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी अर्जुन चाकू भी साथ में लाया था, जिससे राहुल गौतम को चोटें भी पहुंचाई।
इसे भी पढ़ें:- Hardoi News: हरदोई की प्राची यादव ने लहराया परचम, कृषि प्रसार में गोल्ड मेडल हासिल किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वो खेत में अपने प्रेमी से बातचीत कर रही थी, तभी उसके देवर ने उन दोनों को देख लिया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर युवक का गला दबा कर मार डाला। पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?