Ayodhya News: कुछ सदस्यों ने मनमानी तरीके से अध्यक्ष और सचिव का चुनाव कराने का प्रयास किया- डॉ. मंजूषा पांडेय
हर देश और समाज का अपना संविधान होता है, जिसके तहत सभी कार्य किए जाते हैं, और हर संस्था के पास भी अपने नियम होते हैं....

Ayodhya News INA.
हर देश और समाज का अपना संविधान होता है, जिसके तहत सभी कार्य किए जाते हैं, और हर संस्था के पास भी अपने नियम होते हैं। शहर के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में आईएमए अयोध्या की अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडेय ने संगठन की चुनाव प्रक्रिया को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस असंवैधानिक चुनाव प्रक्रिया का विरोध करने के लिए संस्था के कई वरिष्ठ सदस्यों, जैसे डॉक्टर के एस मिश्रा, डॉक्टर एफबी सिंह, और डॉक्टर वी के गुप्ता ने भी अपना समर्थन दिया।
उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि चुनाव केवल बायोलॉज के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संपन्न होने चाहिए।उन्होंने इस प्रकार की कूट रचना और असंवैधानिक चुनाव प्रक्रिया का समर्थन नहीं करने की बात कही और सभी सदस्यों को एकजुट होने का आह्वान किया।डॉक्टर पांडेय ने कहा कि आईएमए अयोध्या के बाइलाज में चुनाव प्रक्रिया के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिनका पालन करना सभी सदस्यों का दायित्व है।
Also Read- Political News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने उतारे चार उम्मीदवार।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सदस्यों ने मनमानी तरीके से अध्यक्ष और सचिव का चुनाव कराने का प्रयास किया है, जो कि बाइलाज के दिशा-निर्देशों के खिलाफ और असंवैधानिक है। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव कराने के लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना गया, जो नवरात्रि का अंतिम दिन है। इस दिन कई सदस्य उपवास रखते हैं और पूजा-पाठ में व्यस्त होते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है।
What's Your Reaction?






