Sitapur News: खेत में फसल चराने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुस कर की मार-पीट, उठा ले गए जेवर।
लाठी डंडो के साथ पीड़ित के दरवाजे पर आ धमके और अश्लील गालियां देते हुए घर के अंदर घुस कर मारपीट करने लगे।

मिश्रित \ सीतापुर। कोतवाली के ग्राम गोपालपुर निवासी मुनेंद्र सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। कि दिनांक 3 अक्टूबर को सायं सात बजे के लग भग सत्यजीत पुत्र निरंजन के पसु पीड़ित के खेत में फसल चर रहे थे। पीड़ित ने खेत से बाहर कर दिया था।
लेकिन सुबह फिर 7 बजे के लग भग आरोपी के पसु खेत की फसल चरने लगे । पीड़ित आरोपी के घर शिकायत लेकर गया । जिससे सभी आरोपी आग बबूला हो गए। और अखिलेश , मुकेश , धर्मेन्द्र , पुल्लू अपने छे अन्य साथियों के साथी लाठी डंडो से लैस होकर पीड़ित के दरवाजे पर आ धमके और अश्लील गालियां देते हुए घर के अंदर घुस कर मारपीट करने लगे।
इस मार पीट के दौरान पीड़ित के भाई राजेश सिंह के सिर में गंभीर चोटे आई हैं । तथा भाई की पत्नी सात मांह की गर्भवती थी । उसे काफी मारा पीटा तथा पेट पर लात मार दी । जिससे उसके ब्लीडिंग शुरू हो गई । पीड़ित के छोटे भाई व बहन को भी गम्भीर चोटे आई है । आरोपी घर में रखा जेवर भी उठा ले गए है । पीड़ित ने मांमले का सिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।
संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur
What's Your Reaction?






