फिल्मी अंदाज में युवती को मौत के मुंह से खींच लाया शख्स, पटना के पटनवा पुल पर खतरनाक रेस्क्यू का वीडियो वायरल। 

पटना शहर में उस वक्त सांसें थम गईं जब एक युवती ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। जगह थी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत

Nov 6, 2025 - 17:32
 0  28
फिल्मी अंदाज में युवती को मौत के मुंह से खींच लाया शख्स, पटना के पटनवा पुल पर खतरनाक रेस्क्यू का वीडियो वायरल। 
फिल्मी अंदाज में युवती को मौत के मुंह से खींच लाया शख्स, पटना के पटनवा पुल पर खतरनाक रेस्क्यू का वीडियो वायरल। 

पटना शहर में उस वक्त सांसें थम गईं जब एक युवती ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। जगह थी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पटनवा पुल। तारीख 4 नवंबर 2025 की दोपहर करीब सवा दो बजे। पुल पर मौजूद लोग अचानक चीखने लगे क्योंकि युवती ने रेलिंग पार कर ली और सीधे निचे उफनती गंगा की लहरों की ओर छलांग लगा दी।

लेकिन ठीक उसी पल वहां मौजूद एक युवक ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो किसी बॉलीवुड फिल्म के स्टंट सीन से कम नहीं लगा। उसने दौड़ लगाई, रेलिंग पर चढ़ा और युवती के पैर पकड़कर उसे वापस पुल पर खींच लिया। सब कुछ सिर्फ दो-तीन सेकंड में हुआ। अगर वह शख्स एक पल भी देरी करता तो युवती गंगा की तेज धारा में समा जाती। पूरा वाकया पुल पर मौजूद किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही रातोंरात वायरल हो गया। अब तक यह वीडियो दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती सफेद कुर्ता और नीली जींस पहने हुए है। वह पुल के बीचों-बीच रुकती है, फिर अचानक रेलिंग पर चढ़ती है और कूदने की कोशिश करती है। तभी पीले शर्ट वाला युवक दौड़ता हुआ आता है। वह रेलिंग पकड़ता है, एक पैर ऊपर चढ़ाता है और युवती के दोनों पैरों को मजबूती से थाम लेता है। युवती का आधा शरीर पुल के बाहर लटक चुका था। युवक ने पूरी ताकत लगाकर उसे वापस खींचा। पास खड़े अन्य लोग भी दौड़े और युवती को सुरक्षित पुल पर लिटाया। युवती रोते-रोते बेहोश हो गई।

रेस्क्यू करने वाले हीरो का नाम है मोहम्मद शाहनवाज। वह पटना के दीघा का रहने वाला है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है। शाहनवाज उस दिन अपने दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था। पुल पर ट्रैफिक जाम था इसलिए वह रुका हुआ था। अचानक उसने देखा कि एक लड़की रेलिंग पार कर रही है। उसने बताया कि मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही बात आई कि इसे बचाना है। मैंने बाइक छोड़ी और दौड़ लगा दी। पैर पकड़ते वक्त लगा कि दोनों नीचे गिर जाएंगे लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। ऊपर वाला ने साथ दिया और लड़की बच गई।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवती को अपने संरक्षण में लिया। उसकी उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है। वह पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिवार वालों को सूचना दी गई और वे अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने बताया कि युवती मानसिक रूप से परेशान थी। उसके बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया था और घर में भी कुछ पारिवारिक कलह चल रही थी। इसी दुख में उसने आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है और वह खतरे से बाहर है।

रामपुर कारखाना थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हमने युवती का बयान दर्ज किया है। उसने बताया कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में थी। हमने उसके परिवार को समझाया कि उसका अच्छे से ख्याल रखें। साथ ही शाहनावाज की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह नहीं होता तो एक जिंदगी खत्म हो जाती। हम उसे सम्मानित करने की सिफारिश कर रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहनवाज को सलमान खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से लेकर रियल हीरो तक कहा जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि यह दृश्य किसी फिल्म से कम नहीं। बिहार पुलिस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए शाहनवाज को शाबासी दी है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी ट्वीट करके कहा कि ऐसे बहादुर नागरिक हमारा गौरव हैं। जल्द ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

यह कोई पहली घटना नहीं है। पटना में गंगा के विभिन्न पुलों से हर साल दर्जनों लोग आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं। ज्यादातर मामले प्रेम प्रसंग, पारिवारिक कलह या आर्थिक तंगी के होते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पुलों पर बैरियर लगाने चाहिए और हर 50 मीटर पर पुलिस की चौकी होनी चाहिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और हेल्पलाइन नंबर बोर्ड लगाए जाएं। अभी तक पटनवा पुल पर सिर्फ लाइटिंग की व्यवस्था है लेकिन कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता।

शाहनवाज की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। वह रोजाना 500-600 रुपये कमाता है। वीडियो वायरल होने के बाद उसके पास सम्मान और इनाम की बौछार हो रही है। कई सामाजिक संगठनों ने उसे नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। शाहनवाज मुस्कुराते हुए कहता है कि मैंने तो बस इंसानियत निभाई। अगर कोई और होता तो वही करता। लेकिन अब लोग मुझे हीरो बुला रहे हैं, अच्छा लग रहा है।

Also Read- बेंगलुरु रोड रेज: केआर पुरम ब्रिज पर कैब ड्राइवर ने झगड़े के बाद बाइक को मारी टक्कर, डैशकैम वीडियो वायरल, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।