Hardoi: हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में चोरी के कई मामलों का वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार।
कछौना पुलिस ने क्षेत्र में हुई कई चोरियों के मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कपिल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। वह पुलिस को देखकर भागा और गोली चलाई
कछौना पुलिस ने क्षेत्र में हुई कई चोरियों के मामलों में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश कपिल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। वह पुलिस को देखकर भागा और गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में उसका दाहिना पैर गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुआ। घायल कपिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कपिल सुतेना-तीरथपुर मार्ग से गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने तीरथपुर कूड़ा गांव के पास घेराबंदी की। कपिल पैदल आता दिखा। रोकने पर वह भागने लगा और पुलिस पर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
कपिल समसपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट और हथियार रखने के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इनमें कछौना, बघौली, बेनीगंज, मल्लावां और संडीला थानों में मुकदमे शामिल हैं।
क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुई थीं। पश्चिमी बाजार में घर से आभूषण और नकदी चोरी हुई। तकिया पतेसैनी में दो बार चोरी हुई। नैरा में मोटरसाइकिल बैटरी, कुकर और आभूषण चोरी हुए। कमालपुर, ज्ञानपुर और पहाड़वा में घरों से आभूषण और बर्तन गायब हुए। पडरी में भी चोरी का मामला दर्ज हुआ। सभी मामलों में धारा 305(ए) और 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमे लिखे गए।
इसी अभियान में पुलिस ने कपिल के पांच साथियों को भी पकड़ा। इनमें निखिल, विक्रम, निक्की, सूरज, अमित कुमार वैश्य, नीलू और महेंद्र कुमार सोनी शामिल हैं। इनके पास से आठ जोड़ी चांदी की पायल और 2 लाख 8 हजार 750 रुपये नकदी बरामद हुई। ये लोग उन्नाव, बेनीगंज और लखनऊ के रहने वाले हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रेमसागर, राजेश सिंह, शुभम मिश्रा, विशाल पुंडीर, अरविंद कुमार, रवि, विकास, तूफान, बांटी और प्रेम शामिल रहे। स्वाट और निगरानी टीम से राजेश, अनिल, ओमवीर, नितिन और यादवेंद्र ने मदद की।
Also Read- Hardoi : झाड़ी शाह उर्स में सरकारी चादर पेश, हारून इदरीसी बने सज्जाद नशीन
What's Your Reaction?