Bajpur : बाजपुर में वन विभाग की टीम पर नकाबपोश लकड़ी तस्करों ने जानलेवा हमला किया, बंदूक छीनकर फरार
वरहैनी वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण सिंह मेहररा ने सुपीरियर दौलत चौकी में तहरीर दी। मुखबिर की सूचना पर रात करीब 10:30 बजे टीम ग्राम मडैयाहटू में गुरुद्वारे के पास पहुंची
ब्यूरो चीफ : आमिर हुसैन
बाजपुर के बरहैनी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर नकाबपोश लकड़ी तस्करों ने लाठी-डंडों से हमला किया। उन्होंने कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी और एक वन रक्षक की सरकारी बंदूक छीन ली। बाद में पीछा करने पर तस्करों ने बंदूक फेंककर भाग गए। वरहैनी वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण सिंह मेहररा ने सुपीरियर दौलत चौकी में तहरीर दी। मुखबिर की सूचना पर रात करीब 10:30 बजे टीम ग्राम मडैयाहटू में गुरुद्वारे के पास पहुंची। सूचना थी कि खेत में लट्ठे पड़े हैं। टीम में पूरन चंद जोशी वन दरोगा, विवेक गोस्वामी वन रक्षक शामिल थे। वे निजी कार से बरहैनी नर्सरी पहुंचे और वहां से राजकीय वाहन लेकर ललित पालिवाल वन दरोगा, आदित्य सिंह, अनिल सिंह थायत, प्रशांत सिंह वन रक्षक, नीरज रौतेला आउटसोर्स कर्मी, जगमोहन सिंह रोपण रक्षक को साथ लेकर मौके पर गए।
दोनों वाहन गुरुद्वारे के पास सड़क किनारे खड़े किए। तभी एक सफेद आल्टो कार तेजी से आई और उनके वाहन के आगे रुक गई। कार से चार-पांच लोग उतरे। एक ने कहा कि उसका नाम छिन्दर कालिया है और दूसरे ने कहा सोनू नटिया। तीन अन्य नकाबपोश थे। उन्होंने गाली-गलौज की, वाहन को क्षतिग्रस्त किया, मारपीट की, तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। विवेक गोस्वामी की बंदूक छीन ली। पीछा करने पर तस्कर बंदूक फेंककर फरार हो गए।
प्रशांत ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी और उच्च अधिकारियों को भी बताया। टीम ने हमलावरों की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र छवारा सिंह, करण सिंह पुत्र गोपाल सिंह, प्रदीप उर्फ सोनू नटिया पुत्र प्रीतम सिंह, स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू पुत्र जगीर सिंह, सर्वजीत उर्फ छब्बी पुत्र छवारा सिंह (सभी निवासी ग्राम मडैयाहटू) के रूप में की। ये आपराधिक प्रवृत्ति के वन तस्कर हैं और इनके खिलाफ पहले बरहैनी, पीपलपड़ाव वन क्षेत्र में वन अपराध के मामले दर्ज हैं। मौके पर खेत में शीशम प्रजाति के तीन लट्ठे और एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली।
Also Click : ट्रंप कर सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं? ओवैसी की मांग- 26/11 के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को पाकिस्तान से लाओ
What's Your Reaction?









