Ballia : पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड में बंसी पैलेस के पास बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। घायल आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव यादव नगर
Report : SYED ASIF HUSSAIN ZAIDI
बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड में बंसी पैलेस के पास बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी। घायल आयुष यादव (25) पुत्र बच्चा यादव यादव नगर मोहल्ला के निवासी थे। गोली सीने और जांघ में लगी। दो गोलियां सीने में आर-पार हो गईं।
आयुष अपने घर के पास टहल रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घायल आयुष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Also Click : गुजरात के पाडलिया गांव में 500 लोगों की भीड़ ने पत्थरों और धनुष-बाणों से पुलिस-वन टीम पर किया हमला, 47 अधिकारी घायल
What's Your Reaction?









