Hapur: 39 करोड़ की बीमा ठगी का खुलासा: गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने फरार कार चालक सुनील गिरफ्तार।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक बड़े और सनसनीखेज बीमा घोटाले प्रकरण में वांछित एवं फरार चल रहे गाड़ी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल
हापुड़: थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक बड़े और सनसनीखेज बीमा घोटाले प्रकरण में वांछित एवं फरार चल रहे गाड़ी चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह मामला जनपद मेरठ निवासी मुकेश चन्द सिंघल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु दिखाकर बीमा पॉलिसी के माध्यम से करीब 39 करोड़ रुपये की ठगी करने से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, इस सुनियोजित साजिश के तहत मृतक की सड़क दुर्घटना में मौत दर्शाकर भारी बीमा राशि हड़पने की योजना बनाई गई थी। इस मामले में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त विशाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में अभियुक्त विशाल ने खुलासा किया कि उसने योजनाबद्ध तरीके से बीमा पॉलिसी की रकम प्राप्त करने के लिए अपने ही पिता मुकेश चन्द सिंघल की हत्या कराई थी। अभियुक्त विशाल ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए ब्रेजा कार चालक सुनील से साजिश रची और जानबूझकर एक्सीडेंट कराकर हत्या कराई गई। घटना के बाद इसे सामान्य सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया ताकि बीमा कंपनी से करोड़ों रुपये की राशि प्राप्त की जा सके। पुलिस की गहन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार चल रहे वाहन चालक को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?









