देवबंद: किरआत प्रतियोगिता में गुजरात के मोहम्मद अनस प्रथम
एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को अलहिंद ग्रुप इनाम में अपने खर्च पर उमरा यात्रा कराएगा। जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को 31 व 21 हजार रुपये नक....
- कुलहिंद हिफ्ज-ओ-किरआत एकेडमी दिल्ली की ओर से हुई प्रतियोगिता
- देश के अलग अलग प्रांतों से 66 प्रतियोगिता ने किया प्रतिभाग
By INA News Deoband.
कुलहिंद हिफ्ज-ओ-किरआत एकेडमी दिल्ली की ओर से अलहिंद ग्रुप के सहयोग से अखिल भारतीय किरआत प्रतियोगिता कराई गई। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गुजरात के मोहम्मद अनस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कासिमपुरा मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 66 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इनके बीच किरआत का मुकाबला हुआ। शानदार आवाज में किरआत पढ़ने के चलते दूसरे राउंड में 12 प्रतिभागियों का चयन हुआ। इसके बाद इनमे हुए मुकाबले में भरुच गुजरात के मोहम्मद अनस प्रथम, सहारनपुर के उबैदुल्लाह द्वितीय और बंगाल के मोहम्मद साकिब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: देवबंद: आधे दिन बाद मिला आधी आबादी को पानी, पाइप लाइन टूटने के कारण लोग पीने के पानी को तरसे
एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को अलहिंद ग्रुप इनाम में अपने खर्च पर उमरा यात्रा कराएगा। जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को 31 व 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) के उपाध्यक्ष व जामा मस्जिद के मैनेजर मौलाना फरीद मजाहिरी ने कहा कि संस्था का पवित्र कुरआन की आवाज को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य सहारनीय है।
इस तरह की प्रतियोगिताएं जगह जगह होने चाहिएं। संचालन कारी मो. आकिल ने किया। इस मौके पर अलहिंद ग्रुप के डायरेक्टर मौलाना उस्मान नदवी, मौलाना नौशाद नूरी, कारी वासिक, कारी आफताब, कारी मंसूर, कारी साजिद, कारी आशकार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?