Deoband News: हाशिमपुरा में एक छप्परनुमा मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, कपड़े- नकदी राख, दो भैसे झुलसी

गनीमत रही उस दौरान इस्लाम का परिवार बगल के ही दूसरे कमरे में मौजूद था. आग कि लपटे इतनी खतरनाक थी कि आसमान छूं रही थी. इस्लाम कि दो भैंसे भी उसकी चपेट में आ गई जो मामूली रूप से झुलस...

Apr 4, 2025 - 00:15
 0  76
Deoband News: हाशिमपुरा में एक छप्परनुमा मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, कपड़े- नकदी राख, दो भैसे झुलसी

By INA News Deoband.

देवबंद: गांव हाशिमपुरा में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब गांव मे़ं एक छप्परनुमा मकान के छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई लाखो रू कि नकदी कपड़े और घर के बराबर में बंधे दो भैंसे भी झुलसी.प्राप्त जानकारीनुसार, देवबंद तहसील के गांव हाशिपुरा में इस्लाम अपने परिवार के साथ छप्पर नुमा मकान में रहकर अपना जीवन यापन करता है.पीड़ित इस्लाम कोल्हू में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. कल शाम इस्लाम के मकान के छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई.गनीमत रही उस दौरान इस्लाम का परिवार बगल के ही दूसरे कमरे में मौजूद था. आग कि लपटे इतनी खतरनाक थी कि आसमान छूं रही थी. इस्लाम कि दो भैंसे भी उसकी चपेट में आ गई जो मामूली रूप से झुलस गई.आग कि लपटों को देख इस्लाम के परिवार वालो में चीख पुकार मच गई. आवाज़ें सुनकर मौहल्ले वासी उसके मकान की ओर दौड़ पड़े और आग पर बामुश्किल काबू पाया. मकान में आग लगने के कारण इस्लाम के मकान में रंखी देनदारी के लाखो रू और सामान भी जलकर खाक हो गया. हाशिमपुरा के ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार ने कहा, पीड़ित को मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow