Deoband : खानकाह में गंदगी का अंबार, सिस्टम लाचार, मस्जिद रशीद से सटे मार्ग पर गंदगी का साम्राज्य, जनप्रतिनिधि ने मूंदी हुई हैं आंखें
चारों ओर गंदगी का साम्राज्य, टूटी सड़कें, टूटी हुई नालियां और सड़कों पर भरा गंदा पानी। यह हाल है नगर के मोहल्ला खानकाह का। समस्याओं के समाधान के नाम पर यहां कोई सुनवाई नहीं है। वार्ड सभासद ने
देवबंद। एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया से सटे मार्ग पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लावासियों का आरोप है कि वार्ड सभासद ने जनसमस्याओं की ओर से बिल्कुल आंखें मूंदी हुई है। जबकि पालिका के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
चारों ओर गंदगी का साम्राज्य, टूटी सड़कें, टूटी हुई नालियां और सड़कों पर भरा गंदा पानी। यह हाल है नगर के मोहल्ला खानकाह का। समस्याओं के समाधान के नाम पर यहां कोई सुनवाई नहीं है। वार्ड सभासद ने भी जनसमसस्याओं से पूरी तरह आंखें मूंदी हुई है। एशिया की प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया के बराबर से सटे रास्ते पर गंदगी का साम्राज्य कायम है।
बारिश होने के कारण कूड़ा बहकर नाली में अट गया, जिस कारण पानी निकासी नहीं हो रही है और मार्ग पर जलभराव हो गया। मोहल्लावासी सेवानिवृत्त अध्यापक सैयद वजाहत शाह समेत मो. फैसल, वसी, शाहनवाज आदि का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस स्थान पर कूड़े का ढ़ेर लग रहा है, लेकिन न तो वार्ड सभासद ओर न ही पालिका अधिकारियों ने यहां की सुध ली। आरोप है कि वार्ड सभासद ने तो वार्ड की समस्याओं से पूरी तरह मुंह फेरा हुआ है। उन्होंने पालिका अधिकारियों से समस्या का समाधान कराए जाने की गुहार लगाई है।
जिस जगह कूड़ा डाला जा रहा है, वह किसी का निजी प्लाट है। बारिश रुकने के बाद वहां सफाईकर्मियों को भेजकर साफ सफाई कराई जाएगी। वहां कूड़ा न बड़े इसके लिए प्लाट मालिक को वहां चहारदिवारी कराए जाने को कहा जाएगा।
- विपिन गर्ग, पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद देवबंद।
Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
What's Your Reaction?









