Deoband : सैनी समाज के व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने का मामला, गुलफाम अंसारी का पुलिस ने किया चालान, पिता बोले-इंसानियत का रास्ता नहीं छोड़ेंगे
हालांकि गुलफाम ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वीडियो उनके एक दोस्त ने डाली थी। इसके बाद भाजपा सभासद कुलदीप सैनी ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें हिंदू समुदाय
देवबंद। सैनी समाज के व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराने के विवाद में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पालिका सभासद अख्तर अंसारी के बेटे गुलफाम अंसारी का शांतिभंग में चालान किया है। पूरे मामले में पालिका सभासद अख्तर अंसारी का कहना है कि परिवार को कितना ही परेशान क्यों न किया जाए, लेकिन वह इंसानियत का रास्ता नहीं छोडेंगे। बता दें, कि 27 दिसबंर को मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी अजय सैनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मोहल्ले के ही सभासद अख्तर अंसारी के बेटे गुलफाम अंसारी ने उनके क्रियाक्रम का श्रेय लेने वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
हालांकि गुलफाम ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वीडियो उनके एक दोस्त ने डाली थी। इसके बाद भाजपा सभासद कुलदीप सैनी ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसमें हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। जबकि दूसरी ओर गुलफाम अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में एक महिला पर उसे घर बुलाकर साथियों संग मिलकर उस पर हमला करने का आरोप लगाता था। पुलिस ने सैनी समाज की तहरीर पर गुलफाम अंसारी को गिरफ्तार कर शांतिभंग में उसका चालान किया है। गुलफाम के पिता अख्तर अंसारी ने कहा कि बेटे ने इंसानियत का फर्ज अदा किया था, उनके परिवार को चाहे जितना भी परेशान क्यों न किया जाए, वह इंसानियत का रास्ता नहीं छोड़ेंगे।
Also Click : Lucknow : राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन, CM योगी ने बैठक कर दिए निर्देश
What's Your Reaction?