Sambhal News: संभल के चंद्रेश्वर तीर्थ की जमीन को कब्जे से मुक्त कराएगा प्रशासन, डीएम एसपी ने किया चंद्रेश्वर तीर्थ का निरीक्षण, पुलिस चौकी की हुई स्थापना।
धार्मिक एवं पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण चंद्रेश्वर तीर्थ का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया है तीर्थ की जमीन को प्रशासन अवैध कब्जे से मुक्त कराएगा वहीं सुरक्षा ....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। धार्मिक एवं पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण चंद्रेश्वर तीर्थ का डीएम एसपी ने निरीक्षण किया है तीर्थ की जमीन को प्रशासन अवैध कब्जे से मुक्त कराएगा वहीं सुरक्षा के लिए चंद्रेश्वर तीर्थ पर आज पुलिस चौकी की स्थापना कर दी गई है। वहीं मंदिर एएसआई के संरक्षण में है।
सम्भल के अड़सठ तीर्थों में से चंद्रेश्वर तीर्थ का पुराणों में वर्णन है यहां एक टीले पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। सम्भल की चौबीस कोसीय परिक्रमा का चंद्रेश्वर मंदिर एक पड़ाव है लाखों तीर्थयात्री इस तीर्थ पर रुकते हैं। तीर्थ क्षेत्र में तीन नदियों का संगम है जिसे त्रिवेणी कहा जाता है।
Also Read- Lucknow News: सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बना श्रमिक कल्याण का मॉडल राज्य।
मंदिर मान्यता है कि ये सतयुग कालीन तीर्थ है राजा ययाति एवं प्रथ्वी राज चौहान का नाम मंदिर से जुड़ता है मंदिर की 84 बीघा जमीन में ट्रस्ट के पास सिर्फ 19 बीघा जमीन है शेष जमीन के पिछली सरकारों में अवैध रूप से दूसरे समुदाय के लोगों को पट्टे काटने के आरोप हैं। डीएम ने जमीन को कब्जों से मुक्त कराने का भरोसा दिया है वहीं सुरक्षा के लिए आज ही मंदिर क्षेत्र में डीएम ने पुलिसचौकी शुरु कर दी है।
बिग ब्रेकिंग #सम्भल
सम्भल से बड़ी खबर,चंद्रेश्वर महादेव मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराएगा जिला प्रशासन, सुरक्षा को बनाई पुलिस चौकी पुलिस, डीएम ने कब्जा हटाने एवं पुलिस चौकी बनाने का दिया आदेश, सम्भल के प्राचीन अढ़सठ तीर्थों में से एक तीर्थ है@sambhalpolice @Uppolice pic.twitter.com/qxePVNzk6u — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) January 6, 2025
What's Your Reaction?