Uttarakhand News: नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा- प्रमोद राजहंस
नशे के कारोबारी ड्रग्स स्मैक से छोटे बच्चों को और युवाओं को उसके लत लगा देते हैं और बाद में उन्हीं से मोटी रकम वसूलते हैं कई बार पैसे ना होने ....
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नया सवेरा समिति के तत्वाधान में समिति अध्यक्ष प्रमोद राजहंस द्वारा(नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत )इंटर कॉलेज बाजपुर के 10 कक्षा और12 कक्षा के अच्छे मार्क से पास हुए बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।एवं बच्चों को नशे की कुरीतियों के बारे में बताया किस तरह से नशे के कारोबारी अपने निजी फायदे के लिए समाज को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं।
किस तरह नशे के कारोबारी ड्रग्स स्मैक से छोटे बच्चों को और युवाओं को उसके लत लगा देते हैं और बाद में उन्हीं से मोटी रकम वसूलते हैं कई बार पैसे ना होने पर नशे का आदि युवा बड़े से बड़ा क्राइम करने से भी नहीं चूकता। हम सबको इस नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाना है और नशे के कारोबारी को उनकी असली जगह सलाखों के पीछे पहुंचना है।
Also read- Uttarakhand News: बाजपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर दो सगे भाईयों की मौत।
मेरा आप सभी से निवेदन है कि नशा मुक्त अभियान के साथ आप सभी जुड़े और नशा मुक्त समाज बनाने में मदद करें।इस मौके पर कमेटी प्रबंधक एड,सुरेंद्र शर्मा,प्रधानाचार्य एसपी सिंह, भोजराज,अरुण शर्मा, एड,विजय गर्ग,राजू वाल्मीकि, आशीष ठाकुर ,हरपाल,हेमंत गोस्वामी आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?









