Gonda : नवाबगंज में थार गाड़ी से खतरनाक स्टंट और अवैध हथियारों का प्रदर्शन, वायरल वीडियो के बाद पुलिस जांच में जुटी
जांच में एक युवक की पहचान कटरा भोगचंद गांव निवासी अजय चौहान पुत्र भवानी भीख के रूप में हुई है। अजय चौहान ने इंस्टाग्राम पर ‘अजय चौहान 9900’ नाम से आईडी बनाई है, जहां उस
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने महिंद्रा थार गाड़ी से खतरनाक स्टंट किए और अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से इलाके में दहशत फैल गई है। वीडियो में युवक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए गाड़ी की छत पर बैठकर जानलेवा स्टंट करते दिख रहे हैं। साथ ही वे कट्टा जैसे अवैध हथियार लहराकर कानून को चुनौती दे रहे हैं।
जांच में एक युवक की पहचान कटरा भोगचंद गांव निवासी अजय चौहान पुत्र भवानी भीख के रूप में हुई है। अजय चौहान ने इंस्टाग्राम पर ‘अजय चौहान 9900’ नाम से आईडी बनाई है, जहां उसने हाल में अवैध हथियारों के साथ स्टोरी पोस्ट की थी। स्थानीय लोगों के अनुसार वह पहले भी सोशल मीडिया पर हथियार दिखाता रहा है। एक अन्य वीडियो में वह किसी युवक के साथ थार की छत पर बैठकर स्टंट करता नजर आ रहा है, जो यातायात नियमों का साफ उल्लंघन है।
इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शिकायत की गई है। ये स्टंट और हथियार प्रदर्शन से यातायात नियम टूटे हैं और आम लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है।
नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो और तस्वीरों की गंभीरता से जांच की जा रही है। अवैध हथियार रखने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच तेज कर दी है।
Also Click : Hardoi : कोतवाली शहर में पुलिस ने मारपीट और धमकी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?