Hardoi News: सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए किये अभूतपूर्व कार्य - विधायक
मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए बहुत सी योजनाएं...

Hardoi News: प्रदेश सरकार के श्सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विधानसभा स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विधानसभा बिलग्राम मल्लावां के बिलग्राम स्थित प्रतिष्ठित गेस्ट हाउस में द्वितीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बिलग्राम मल्लावां आशीष सिंह आशू रहे। कार्यक्रम में सेवायोजन एवं श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया दो कंपनियां द्वारा 18 से अधिक हाईस्कूल पास युवकों का पंजीकरण कराया गया। विधायक ने दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल वितरित की। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
Also Read- Hardoi News: सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर हुआ कार्यक्रम, विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं। उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






