Sambhal: थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्वे जव्वाद अली का भव्य स्वागत।
थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सिरसी के मोहल्ला सराय सादक स्थित इमामबाड़ा कला में गुरुवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्वे जव्वाद
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सिरसी के मोहल्ला सराय सादक स्थित इमामबाड़ा कला में गुरुवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्वे जव्वाद अली के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मौलाना कल्वे जव्वाद अली को हाल ही में ईरान में प्रतिष्ठित पहला इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अवार्ड प्राप्त करने के बाद यह उनका प्रथम आगमन था।
इमामबाड़ा कला पहुंचने पर चौधरी सीरत इमामबाड़ा के मुतवल्ली की ओर से आतिशबाजी के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद एक मजलिस का आयोजन हुआ, जिसमें मौलाना कल्वे जव्वाद अली ने इस्लाम में मानवता, मज़लूमों की मदद और इंसानी बराबरी पर विस्तार से अपने विचार रखे।
मजलिस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी मज़लूम की मदद को सर्वोपरि मानता है और इसमें मज़हब की कोई शर्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुसलमान किसी पुकारते हुए मज़लूम की मदद नहीं करता, तो रसूल-ए-इस्लाम की शिक्षाओं के अनुसार वह सच्चा मुसलमान नहीं कहलाता। उन्होंने फिलिस्तीन के हालात का उल्लेख करते हुए अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में मज़लूमों के समर्थन पर भी अपनी बात रखी। मौलाना ने शिया पहचान को मज़लूम की सबसे पहले मदद करने से जोड़ते हुए ऐतिहासिक प्रसंगों के माध्यम से इस विचार को स्पष्ट किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न धर्मों की शिक्षाओं की तुलना करते हुए इस्लाम में मानव जीवन की अहमियत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी सहित बड़ी संख्या में उलेमा, समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









