हरदोई: 12 दिसम्बर को होगा कृषक गोष्ठी का आयोजन
निर्देशित किया है कि अपने विभाग का स्टाल लगाते हुए स्वयं गोष्ठी में भाग लेकर कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का कष्ट करें। गोष्ठी का उद्घाटन जनप्रतिनि...
By INA News Hardoi.
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद में उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 जनपद नान एन०एच०एम० योजनान्तर्गत 12 दिसम्बर 2024 को कृषक गोष्ठी/मेला का आयोजन कार्यालय उप कृषि निदेशक के सभागार के प्रांगण मे किया जा रहा है।
गोष्ठी के सफल आयोजन हेतु उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग का स्टाल लगाते हुए स्वयं गोष्ठी में भाग लेकर कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का कष्ट करें। गोष्ठी का उद्घाटन जनप्रतिनिधि द्वारा कराया जायेगा तथा गोष्ठी में जलपान, भोजन एवं कार्यक्रम स्थल पर स्टाल लगाने हेतु टेन्ट, कुर्सी, मेज आदि की व्यवस्था जिला उद्यान अधिकारी, द्वारा की जायेगी।
What's Your Reaction?