हरदोई: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल बकाया होने पर 18 कनेक्शन काटे, वसूले साढ़े एक लाख

जिनके ऊपर बिजली बिल का बकाया 10,000 रुपये से अधिक है। ऐसे में यह कैंप उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा अवसर था जिसके लिये उपभोक्ता भी बिजलीघर पर पहुंचें लेकिन वेबसाइट की खराबी ने योजना के सुचारु रूप से चलने में रुकावट ...

Dec 22, 2024 - 23:06
 0  29
हरदोई: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल बकाया होने पर 18 कनेक्शन काटे, वसूले साढ़े एक लाख

By INA News Hardoi.

ग्राम रामापुर रहोलिया में एकमुश्त बिजली बिल भुगतान योजना के अंतर्गत लगाए गए कैंप में कुल 30 उपभोक्ताओं के बिल जमा किए गए, जिनसे कुल एक लाख रुपयों की बसूली की गई 18 ऐसे उपभोक्ता हैं।

जिनके ऊपर बिजली बिल का बकाया 10,000 रुपये से अधिक है। ऐसे में यह कैंप उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छा अवसर था जिसके लिये उपभोक्ता भी बिजलीघर पर पहुंचें लेकिन वेबसाइट की खराबी ने योजना के सुचारु रूप से चलने में रुकावट डाल दी। यह कार्रवाई बावन ब्लाक एवं पावर हॉउस तहसील हरदोई में की गयी।

Also Read: हरदोई: पूर्वजों के बलिदान के इतिहास को गांव- गांव तक पहुंचाना है: नीरज सिंह

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान से उन्हें लंबित बिलों को चुकाने में मदद मिलेगी। बता दें कि 31 जनवरी 2025 तक एकमुश्त योजना को शुरू किया गया है,जिससे सरकार को राजस्व पहुंचेगा तो वही किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर एस0डी0ओ0 सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर अमन पांडे, हर्ष शुक्ला, शानू सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow