Hardoi : अरे विधायक जी माफी तो मांग लो, विधायक श्याम प्रकाश द्वारा संत रामभद्राचार्य पर टिप्पणी के बाद सफाई पर बोले FB यूजर

राजू सिंह सोमनवंशी ने लिखा – “जो साधु संतों का अपमान और निंदा करते हैं उसे व्यक्ति के सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं। पूज्य प्रेमानंद जी के ही वचन हैं, लगता है प्रेमा

Aug 26, 2025 - 22:56
Aug 26, 2025 - 23:14
 0  220
Hardoi : अरे विधायक जी माफी तो मांग लो, विधायक श्याम प्रकाश द्वारा संत रामभद्राचार्य पर टिप्पणी के बाद सफाई पर बोले FB यूजर
अरे विधायक जी माफी तो मांग लो, विधायक श्याम प्रकाश द्वारा संत रामभद्राचार्य पर टिप्पणी के बाद सफाई पर बोले FB यूजर

हरदोई विधायक श्याम प्रकाश ने दी सफाई, प्रेमानंद महाराज के समर्थन में बोले – “मैं सभी सच्चे संतों का सम्मान करता हूं”

हरदोई : गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्याम प्रकाश ने जगतगुरु रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज को लेकर चल रहे विवाद पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर अपनी सफाई दी है। विधायक ने फेसबुक पर लिखा कि वे पूजनीय प्रेमानंद महाराज के अनुयायी और समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि जगतगुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा प्रेमानंद महाराज एवं ब्राह्मण समाज के प्रति की गई टिप्पणी से वे आहत हुए थे, इसीलिए उन्होंने प्रतिक्रिया स्वरूप कुछ टिप्पणी कर दी थी।

विधायक श्याम प्रकाश ने लिखा –

“मेरी उनके प्रति कोई निजी दुर्भावना नहीं है, मैं सभी सच्चे संतों का सम्मान करता हूं।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणियों को गलत अर्थ में न लिया जाए और न ही इसे व्यक्तिगत विवाद समझा जाए।

उनके द्वारा फेसबुक पर दी गयी इस सफाई के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं दीं, कुछ लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया तो कई यूजर्स ने उनसे सवाल भी किए।राजू सिंह सोमनवंशी ने लिखा – “जो साधु संतों का अपमान और निंदा करते हैं उसे व्यक्ति के सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं। पूज्य प्रेमानंद जी के ही वचन हैं, लगता है प्रेमानंद जी के वचन आपने सही से सुने नहीं हैं, अगर सुने होते तो साधु संतों का अपमान नहीं करते।”

इस पर श्याम प्रकाश ने जवाब देते हुए कहा – “कुछ साधु संतों को दूसरों का अपमान करने का अधिकार उनको किसने दिया?”

इंद्रेश शुक्ला ने विधायक को घेरते हुए लिखा – “सही कहा विधायक जी, आपने प्रेमानंद का अपमान क्यों किया है। अभिमान घमंड में ठोकर बनने की नाकाम कोशिश हो रही है, न कोई मर्यादा का न संस्कार का।”वहीं अभिषेक त्रिवेदी ने विधायक को निशाने पर लेते हुए कहा – “अरे विधायक जी माफी तो मांग लो, पिहानी में सामुदायिक अस्पताल की हालत जर्जर है कभी उसका भी मुद्दा उठा दिया करो या फिर सत्ता की मलाई खाते रहते हो।”

नरेंद्रसिंह पटेल ने टिप्पणी की – “मुझे नहीं लगता आपने कुछ गलत कहा या किया। रामभद्राचार्य बहुत ही अहंकारी और घमंडी हैं, हमेशा ही गलत बोलते हैं। कुछ अंधभक्त हैं जिन्हें दूसरों का मान-सम्मान नहीं दिखता।”

अवनीकांत पांडेय ने लिखा – “काहे इतना बार-बार बोलते हैं कि हर बार माफी मांगनी पड़ती है, ऐसा बोलने से बचे माननीय विधायक जी।”

पियूष शुक्ला ने विधायक के समर्थन में लिखा – “स्वागत योग्य सम्यक टिप्पणी।”

सत्यप्रकाश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी – “राधे-राधे।”

राम शंकर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट कर विधायक का समर्थन किया।

शास्त्री जी लखनऊ ने लिखा – “जय श्रीराम।”रोहित सिंह ने लगातार ‘राधा-कृष्ण’ लिखते हुए अपनी आस्था जाहिर की।

सूरज पाठक ने टिप्पणी की – “जय श्री हरिवंश।”

हालांकि अभी देर रात विधायक ने पोस्ट कर लिखा कि मैंने भद्राचार्य जी पर कोई अभद्र टिप्पड़ी नहीं क़ी है, वह मेरे पिता सामान है, ज़ब भी भद्राचार्य जी से मिलूंगा उनसे आशीर्वाद लूंगा ll किन्तु संत होकर इन्हे भी अपनी वाणी पर सैंयम रखना चाहिए lबहरहाल, हाल ही में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा प्रेमानंद महाराज और ब्राह्मण समाज के प्रति की गई टिप्पणी को लेकर संत समुदाय और अनुयायियों में नाराजगी देखी गई थी। इसके बाद विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। अब उन्होंने अपने ताजा पोस्ट के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि वे व्यक्तिगत तौर पर किसी भी संत के खिलाफ नहीं हैं और सभी संतों का सम्मान करते हैं।

Also Click : Hardoi : हरदोई पुलिस ने डीजल चोरी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow