Hardoi : बैंकों को समय पर ऋण वितरण के निर्देश
जिलाधिकारी ने ऋण आवेदन लक्ष्यों में अच्छी प्रगति के लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक की सराहना की। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, और इंडियन बैं
हरदोई : स्वामी विवेकानंद सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित बैंकों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे लघु उद्योग, प्रधानमंत्री रोजगार, और मुख्यमंत्री रोजगार के तहत प्राप्त ऋण आवेदनों का सत्यापन समय सीमा में पूरा करें और आवेदकों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने ऋण आवेदन लक्ष्यों में अच्छी प्रगति के लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक की सराहना की। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, और इंडियन बैंक की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिन शाखाओं की प्रगति खराब है, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, और बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Deoband : देवबंद के तल्हेडी बुजुर्ग में चोरों ने बुजुर्ग दंपती पर लाठी-डंडों से हमला किया, आभूषण और नकदी चुराई
What's Your Reaction?