Hardoi News: CDO ने गौ संरक्षण केन्द्र व प्रशासनिक भवन का निरीक्षण कर सराहना की, थाना सवाजयपुर का निर्माण में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए

अमृत सरोवर का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी की सराहना की गयी। आर0आर0सी0 सेन्टर का

Jan 28, 2025 - 21:49
 0  39
Hardoi News: CDO ने गौ संरक्षण केन्द्र व प्रशासनिक भवन का निरीक्षण कर सराहना की, थाना सवाजयपुर का निर्माण में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए

By INA News Hardoi.

मंगलवार को CDO सौम्या गुरूरानी ने थाना सवायजपुर में अनावासीय भवनों, अमृत सरोवर पाण्डेयपुर विकास खण्ड भरखनी, R.R.C. सेन्टर, पाण्डेयपुर विकास खण्ड भरखनी, वृहद गौसरंक्षण केन्द्र अमिरता ब्लाक भरखनी व विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का निरीक्षण किया। इस बीच नव निर्मित थाना सवाजयपुर का निर्माण यू0पी0पी0सी0एल0 खण्ड-08, लखनऊ द्वारा कराया 667.68 लाख रू0 की लागत से कराया गया है, जिसका हस्तानान्तरण पुलिस विभाग को किया जाना है।हस्तानान्तरण से पूर्व भवन निर्माण की गुणवत्ता की जॉच CDO की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक, पं0, अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0, प्रा0ख0, अधिशासी अभियंता, नहर एवं अधिशासी अभियंता, विद्युत शाहाबाद की संयुक्त समिति द्वारा किए गया। मौके पर भवन निर्माण पूर्ण पाया, परन्तु कुछ स्थानों पर सीलन आ रही थी तथा खिड़की के पल्लों की सिटकनी के नीचे स्टैण्ड न लगाये जाने के कारण सिटकिनी से दीवार उखड़ रही थी। इसके साथ ही वायरिंग के कैप कही ढीले हो रहे थे।CDO द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह में कार्यदायी संस्था को कमी दूर कर अनुपालन से अवगत कराये के निर्देश दिये गये ताकि हस्तानान्तरण की कार्यवाही की जा सके। तदोपरांत CDO द्वारा अमृतसरोबर पाण्डेयपुर एवं R.R.C. सेन्टर पाण्डेयपुर का निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर पंचायत सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी की सराहना की गयी।R.R.C. सेन्टर का संचालन प्रारम्भ है, परन्तु उसमें अपशिष्ट निस्तारण विधिवत न पाये जाने तथा खाद के गढडों का निर्माण विधित न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारी, पं0 को अपने पर्यवेक्षण में एक सप्ताह में R.R.C. सेन्टर संचालन विधिवत कराने के निर्देश दिये गये। इसके उपरांत CDO द्वारा वृहद गौ संरक्षण केन्द्र अमिरता ब्लाक भरखनी का निरीक्षण किया गया।गौशाला में 1248 पशु संरक्षित पाये गये, जिनके लिए ग्राम पंचायत द्वारा पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा एवं अन्य अवस्थपना सुविधाओं का प्रबन्ध पाये जाने पर CDO द्वारा ग्राम प्रधान की सराहना की गयी।CDO द्वारा ब्लाक भरखनी का परिसर, प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया तथा स्टोर रूम को और व्यवस्थित कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये साथ ही योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने हेतु ब्लाक स्टाफ को निर्देशित किया गया।ब्लाक परिसर एवं प्रशासनिक भवन सुव्यवस्थित पाये जाने पर CDO द्वारा खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक टीम की सराहना भी की गयी। निरीक्षण के समय CDO के साथ अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0, प्रा0ख0, अधिशासी अभियंता, नहर, अधिशासी अभियंता, विद्युत शाहाबाद  तथा कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अशोक कुमार त्यागी, ब्लाक निरीक्षण के समय ब्लाक प्रमुख भरखनी अन्जू सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरेन्द्र सिंह सेनानी, उपायुक्त श्रम रेाजगार रविप्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, अशोक द्विवेदी एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, उपायुक्त, स्वतः रोजगार रवि प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी भरखनी अशोक द्विवेदी तथा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow