Hardoi : हरदोई में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश आयुक्त ने दिए

स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत बैठक में आयुक्त लखनऊ मण्डल विजय विश्वास पंत ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व समस्त निर्वाचक रजिस्ट्री

Dec 12, 2025 - 00:22
 0  35
Hardoi : हरदोई में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश आयुक्त ने दिए
Hardoi : हरदोई में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश आयुक्त ने दिए

स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत बैठक में आयुक्त लखनऊ मण्डल विजय विश्वास पंत ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में हो रहे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुरीक्षण-2026 के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत मतदाताओं को गणना प्रपत्र संबंधित बीएलओ द्वारा प्राप्त कराकर एवं मतदाताओं से वांछित सूचनाओं सहित भरवाकर प्राप्त किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचे हुए फार्म घर-घर से प्राप्त कर डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं एएसडीडी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए।उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मैपिंग कार्य में गति बढ़ाई जाए। जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में बीएलओ के साथ बैठक कर सभी कार्य अपनी देखरेख में संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाये।

पुनरीक्षण के सभी कार्यों को प्राथमिकता से निर्धारित समय से पूर्ण किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, सभी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Click : Saharanpur : अल्लाह के अलावा किसी को पूजनीय नहीं मानते, मर जाना कबूल है लेकिन... वंदे मातरम गाना मजबूरी नहीं- मौलाना अरशद मदनी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow