Hardoi : हरदोई में मारपीट और गाली-गलौज के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना कासिमपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों गुड्डू उर्फ रिजवान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला मंडई थाना संडीला और आजाद अली पुत्र इशाक अली निवा
हरदोई। थाना कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम तलौली में पीड़ित नीरज पुत्र नोखेलाल और उनके साथी के साथ कुछ लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना कासिमपुर में मुकदमा संख्या 305/25 धारा 3(5), 109(1), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस और 3(1) ध, 3(2) va, 3(2) v एससी/एसटी एक्ट दर्ज किया गया। शिकायत में गुड्डू उर्फ रिजवान, आजाद अली और अन्य लोगों पर आरोप लगाए गए।
थाना कासिमपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों गुड्डू उर्फ रिजवान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला मंडई थाना संडीला और आजाद अली पुत्र इशाक अली निवासी ग्राम हरदासपुर समोधा थाना कछौना को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दो अन्य आरोपी दिलशाद पुत्र मंहगे और नवाब पुत्र भल्लू निवासी ग्राम टिमरुख थाना संडीला को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया जा चुका है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जयकरन कुशवाहा, हेड कांस्टेबल रतन सिंह तिवारी और कांस्टेबल विकास यादव शामिल थे।
Also Click : Hardoi : हरदोई में जिलाधिकारी ने की कृषि योजनाओं की समीक्षा
What's Your Reaction?









