Lucknow : एग्रीस्टैक योजना से किसान पहचान पत्र, सरकारी योजनाओं का लाभ आसान होगा
प्रदेश में किसानों को कृषि संबंधी पहचान पत्र देने के लिए भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। कुल लक्ष्य 2,64,21,350 के मुकाबले
लखनऊ। प्रदेश में किसानों को कृषि संबंधी पहचान पत्र देने के लिए भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। कुल लक्ष्य 2,64,21,350 के मुकाबले 1,50,69,897 (57 प्रतिशत) किसान पहचान पत्र बन चुके हैं। रविंद्र ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर 16 अक्टूबर से किसान पहचान पत्र बनाने का विशेष अभियान चल रहा है।
इस दौरान कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गांवों में कैंप लगाकर पहचान पत्र बनाएगी। इस पहचान पत्र के आधार पर किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इस कार्य की समीक्षा की। सभी जनपदों को इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
Also Click : Hardoi : हरदोई जिला जेल का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त निरीक्षण किया
What's Your Reaction?









