Lucknow : मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जया देवी कौशल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कौशल किशोर सहित कार्यक्रम में अनुपमा मौर्य
- लखनऊ में दो दिवसीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, 550 से अधिक खिलाड़ियों ने किया सहभाग
- दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया जज़्बा और आत्मविश्वास, सम्मान पाकर खिले चेहरे
- खेल के माध्यम से दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में योगी सरकार की मजबूत पहल
- प्रतियोगिता में एथलेटिक्स से शतरंज तक विविध खेलों में दिव्यांग प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप के निर्देशों के क्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता (29–30 जनवरी, 2026) का जनपद लखनऊ में भव्य एवं गरिमामय समापन सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जया देवी कौशल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कौशल किशोर सहित कार्यक्रम में अनुपमा मौर्य, उपनिदेशक, निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, राजेश मिश्र, उपनिदेशक, लखनऊ मंडल, शशांक सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, लखनऊ सहित विभिन्न राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, खेल समन्वयक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जया देवी कौशल ने दिव्यांग खिलाड़ियों के संघर्ष, परिश्रम और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की खेल भावना, अनुशासन और आत्मबल समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं तथा ऐसी प्रतियोगिताएं दिव्यांगजनों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनती हैं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 550 से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। दो दिनों तक चली प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स (100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़), लॉन्ग जंप, शॉटपुट, कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वॉर, शतरंज सहित विभिन्न खेल स्पर्धाएं उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सम्पन्न हुईं।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त करते समय खिलाड़ियों के चेहरों पर आत्मविश्वास और उपलब्धि की चमक स्पष्ट दिखाई दी।
आयोजन स्थल मोहन रोड, लखनऊ स्थित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा, परिवहन एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों, तकनीकी कर्मियों एवं स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों से आयोजन पूर्णतः सफल रहा।
Also Click : Ayodhya : अयोध्या में राम भक्तों का अभिनंदन करेगा भरत द्वार, 2024.90 लाख से बन रहे भरत द्वार का 90 फ़ीसदी कार्य पूरा
What's Your Reaction?











