Lucknow News: दिव्यांगों को आत्महत्या के लिए उकसा रही है सरकार, सरकार के खिलाफ 8 मई को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हनुमान चालीसा

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप केवल यूपी उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की बातों पर हां में हां मिलाते रहो। दिव्यांग महागठबंधन के प्रतिनि...

Apr 18, 2025 - 21:26
Apr 18, 2025 - 21:29
 0  43
Lucknow News: दिव्यांगों को आत्महत्या के लिए उकसा रही है सरकार, सरकार के खिलाफ 8 मई को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हनुमान चालीसा

मुख्य बिंदु:

  • दिव्यांग महागठबंधन की बैठक सम्पन्न, CM कार्यालय लोक भवन मे ताला डालने की घोषणा 
  • पेंशन पांच हजार करवाने, लेखपाल, मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने, सीजनल अमीनों के विनियमितिकरण के लिए होगा आन्दोलन

By INA News Lucknow.

लखनऊ: दिव्यांग महागठबंधन की बैठक ईको गार्डन में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के खिलाफ 8 मई को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हनुमान चालीसा व लोकभवन में ताला डाला जाएगा। दिव्यांग महागठबंधन दिव्यांगजनों को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी देने, दिव्यांगों की पेंशन पांच हजार रुपए मासिक करने, लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थियों को नौकरियों में रखने, सीजनल अमीनों का विनियमितिकरण करने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करने, सभी दिव्यांगों को आवास, आयुष्मान, अन्त्योदय कार्ड बनाने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू करने, सरकारी नौकरियों में चलन क्रिया वाले दिव्यांगों की सभी श्रेणियों को शामिल करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहा है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 मार्च को विधान भवन में बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें सभी मांगों पर लम्बी चर्चा के बाद कुछ मांगों को छोड़कर अन्य सभी मांगों पर सहमति बनी थी। दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार के साथ हुई बैठक के बाद जारी कार्यवृत्त में फर्जीवाड़ा हुआ है। सरकार ने मनगढ़ंत कार्यवृत्त जारी कर बैठक के निर्णय का उलंघन किया है।

Also Click: 'राष्ट्रपति को नहीं दे सकते आदेश', उपराष्ट्रपति ने SC के फैसले पर जताई नाराजगी, कहा- आर्टिकल 142 न्यूक्लियर मिसाइल बन गया

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप केवल यूपी उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की बातों पर हां में हां मिलाते रहो। दिव्यांग महागठबंधन के प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी गई। राजस्व व बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारी महागठबंधन के पदाधिकारियों के सवालों का जवाब नहीं दे सके। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हम किसी दिव्यांग को आत्महत्या नहीं करने देंगे। इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। उन्होंने कहा कि 8 मई को आर पार का संघर्ष होगा।

इसके लिए हमें दिव्यांगजनों के अधिकारों को दिलाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी हम देंगे। बैठक को संबोधित करते हुए महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने कहा की 8 मई को विधानसभा के सामने लोक भवन में CM कार्यालय में उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन ताला डालकर व बीजेपी कार्यालय में अपना प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराएंगे।मनीष प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। दिव्यांग आत्महत्या कर रहे हैं, सरकार दिव्यांगों को नौकरी रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा की सौ गारन्टी से वंचित कर रही है। सरकार संवेदनहीन हो गई है। कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि अब अति हो गई है और अति का अंत होना चाहिए। कब तक दिव्यांग भाई-बहन आंदोलन करते रहेंगे।

दिव्यांगों को अगर न्याय नहीं मिलता है तो अब आंदोलन सरकार व शासन के खिलाफ होगा सड़क पर होगा। अधिकारियों के संवेदनहीनता के विरोध में ये आंदोलन है, सरकार के खिलाफ आन्दोलन है। बैठक में दिव्यांग महा गठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार प्रदेश अध्यक्ष से मनीष प्रसाद कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, दुर्गेश कुशवाहा सीतापुर, राम निहाल द्धिवेदी गोण्डा, कृष्ण कुमार सिंह चन्दौली, तेज बहादुर प्रसाद देवरिया, कौशल गौड़ कानपुर, अजीत मिश्रा आजमगढ़, ज्ञानेंद्र पाठक लखनऊ शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow