Lucknow News: खादी ग्रामोद्योग विभाग देगा आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन, लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
इच्छुक अभ्यर्थी अपना फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों के साथ योजना की वेबसाइट upkvib.gov.in पर ऑनलाइन ...
By INA News Lucknow.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछड़े वर्ग के पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगरों एवं इस उद्योग में रुचि रखने वाले अन्य परम्परागत कारीगरों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
जनपद लखनऊ में पापकार्न उत्पादन एवं बिक्री कार्य करने वाले पिछड़े वर्ग के भुर्जी समाज के इच्छुक व्यक्तियों एवं अन्य जातियों के परम्परागत कारीगरों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों के साथ योजना की वेबसाइट upkvib.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, 8 कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में 20 मई 2025 तक जमा की जा सकती है। योजना के अंतर्गत चयनित कारीगरों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित की जायेगी ताकि वे अपने पारम्परिक व्यवसाय को आधुनिक तकनीक के साथ आगे बढ़ाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
What's Your Reaction?









