MP News: मेडिकल संचालक पर चाकू से हमला- साउंड कम करने के विवाद में अपराधियों की गुंडागर्दी, दो गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश के बैतूल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है ये बात मामूली विवाद पर हुई चाकूबाजी की घटना बयां कर रही है दरअसल मामला जिले के भैंसदेही ...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है ये बात मामूली विवाद पर हुई चाकूबाजी की घटना बयां कर रही है दरअसल मामला जिले के भैंसदेही के चिल्कापुर चौपाटी से सामने आया जहाँ दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें मेडिकल संचालक अशोक अडलक गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चिल्कापुर चौपाटी पर दो बाहरी व्यक्तियों द्वारा मोबाइल डाटा केबल बेचने का काम किया जा रहा था।
जो साउंड बॉक्स के माध्यम से केबल का प्रचार कर रहे थे मेडिकल संचालक ने उन्हें साउंड धीमी आवाज में बजाने और आधार कार्ड सहित निवास की जानकारी मांगी, इस मामूली सी बात दो बाहरी व्यक्तियों को इतनी नागवारा गुजरी कि उन लोगों ने मेडिकल संचालक के साथ विवाद शुरू कर दिया और देखते देखते ही मेडिकल संचालक पर चाकुओं से वार कर दिए। जिसमें वे मेडिकल संचालक घायल हो गए।
जिसके बाद चौपाटी पर तनाव पुर्ण स्थिति बन गई और भैंसदेही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाने ले गये तो वहीं घायल मेडिकल संचालक का उपचार जारी है पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?