Hardoi: सांसद खेल स्पर्धा: जरौआ इंटर कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, विभिन्न वर्गों में विजेता घोषित।
स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ, कोठावां में खेल निदेसालय उ0प्र0, जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के
Hardoi: स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ, कोठावां में खेल निदेसालय उ0प्र0, जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा बालिबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मिश्रिख के सांसद अशोक रावत ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलन एवं गुब्बारे छोड़कर किया तथा खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल स्पर्धा से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है, इसलिए सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में विजय लक्ष्य प्राप्त करें। सांसद खेल में सांसद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा ने सांसद को अवगत कराया कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में बालीवाल, का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अवधेश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसुजान, शिक्षक राम दयाल आदि का इस स्पर्धा मे विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग मे विजेता पालराइ बेहन्दर व उपविजेता फर्मखेडा, कछऔना, जूनियर वर्ग मे विजेता पी. बी. आर. इंटर कॉलेज कछऔना, तथा उपविजेता पंडित दीन दयाल मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज जरौआ एवं सब जूनियर मे विजेता पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जरौआ तथा उप विजेता आई. आर. इंटर कॉलेज संडीला रही। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं स्कूलो के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?