Pratapgarh : शिक्षा महोत्सव में प्रमोद तिवारी बोले- शिक्षा से जगानी है राष्ट्रीयता की भावना

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं आज देश-विदेश में अपनी क्षमता दिखा रही हैं। यह हमारी शिक्षा व्यवस्था की ताकत है। भाषावाद और क्षेत्रवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए शि

Jan 24, 2026 - 00:21
 0  8
Pratapgarh : शिक्षा महोत्सव में प्रमोद तिवारी बोले- शिक्षा से जगानी है राष्ट्रीयता की भावना
Pratapgarh : शिक्षा महोत्सव में प्रमोद तिवारी बोले- शिक्षा से जगानी है राष्ट्रीयता की भावना

प्रतापगढ़ के उदयपुर स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित शैक्षणिक महोत्सव को संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य सिर्फ डिग्री देना नहीं होना चाहिए बल्कि उसमें राष्ट्रीयता का भाव भी होना जरूरी है। शिक्षाविदों को ऐसी पीढ़ी तैयार करनी होगी जो देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी महसूस करे।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाएं आज देश-विदेश में अपनी क्षमता दिखा रही हैं। यह हमारी शिक्षा व्यवस्था की ताकत है। भाषावाद और क्षेत्रवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षा को राष्ट्रीय चरित्र बनाने का माध्यम बनाना होगा। प्रमोद तिवारी ने छात्र-छात्राओं से निरंतर पढ़ाई, अनुशासन और जिज्ञासा बनाए रखने की सलाह दी तथा पढ़ाई में बेहतर करने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी ने विद्यालय परिसर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और अन्य शैक्षणिक भवनों का लोकार्पण किया। विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें मोमेंटो, अंगवस्त्र और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके बाद प्रमोद तिवारी नरवल स्थित गुरुकुल विद्यापीठ इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने शिक्षण कक्ष निर्माण के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुरखास क्षेत्र में विकास के साथ शिक्षा के अधिकार को भी मजबूत किया जा रहा है। इस मौके पर भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख इंजीनियर अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow