Pratapgarh : प्रतापगढ़ में सरकारी चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा हटवाया
एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा
प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र में रेहुआ लालगंज और नरवल की सीमा पर स्थित सरकारी चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी लालगंज से की। शिकायत में आरोप लगाया गया कि एक विशेष समुदाय के लोग इस जमीन पर धार्मिक कार्य के लिए निर्माण कर रहे हैं और दीवार खड़ी की जा रही है।
एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा पूरी तरह हटवा दिया। कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि सरकारी जमीन पर हुआ अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। शिकायत में धार्मिक निर्माण का आरोप था लेकिन मौके पर सिर्फ दीवार के अलावा कोई अन्य सबूत नहीं मिला।
Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
What's Your Reaction?









