Bajpur: आक्रोशित किसानों का राइस मिल पर हंगामा, करोड़ों के धान घोटाले का आरोप लगाकर दिया धरना।
आक्रोशित किसानों ने धान का पोर्टल बढ़ाने एवं किसानों का धान राइस मिलर द्वारा ना लिए जाने पर आक्रोशित किसानों ने भोना रोड स्थित
ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
बाजपुर। आक्रोशित किसानों ने धान का पोर्टल बढ़ाने एवं किसानों का धान राइस मिलर द्वारा ना लिए जाने पर आक्रोशित किसानों ने भोना रोड स्थित एक राइस मिल पर जाकर जमकर हंगामा करते हुए तीन राइस मिलों पर करोड़ों का घोटाले करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। किसान नेता विक्रम सिंह लड्डू ने कहा 30 हजार कुंतल धान का पोर्टल खुल जाता तो किसानों का सारा धान तुल जाता लेकिन तीन राइस मिलर द्वारा बाहर से धान खरीदा जा रहा है अधिकारियों से सेटिंग कर इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा और बाहर से धान खरीदा जा रहा है करोड़ों रुपए का घोटाला किया है जिसकी उन्होंने डीएम नितिन भदोरिया से जांच कराने की मांग की।
किसान नेता विजेंद्र सिंह डोगरा ने कहा पोर्टल बढ़ाने के लिए आरएमओ व आईएफसी के पास पोर्टल बढ़ाने के लिए गए लेकिन अभी तक पोर्टल नहीं बढ़ाया और किसान ओने-पोन रेट पर धान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा है तीन राइस मिलों का नाम घोटाले में आया है इनकी जांच कराई जाए और धान का पोर्टल खोला जाए और जो बैग लोकिंग लगी है वह भी खुल जाएगी। सभी राइस मिलर सत्यवान गर्ग को लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों से वार्ता कर धान लेने को राजी किया जिस पर यह तय हुआ है कि सभी किसानों का धान राइस मिलर लेंगे और 40 दिन में सरकारी रेट पर भुगतान करेंगे जब किसानों ने अपना धरना स्थापित किया।इस मौके पर करम सिंह पड्डा महेंद्र सिंह,संदीप सिंह,गुरजीत सिंह,जग्गी रंधावा,गुरविंदर सिंह, हरेंद्र सिंह हुड्डा,कर्मसिंह पड़ा,जोगेंद्र सिंह,दलीप सिंह,जसवंत सिंह, हरविंद विर्क,गुर्ताज सिंह,हरपाल सिंह आदि थे।
What's Your Reaction?