Sambhal : गांव में मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) सम्भल आलोक भाटी ने बताया कि सुबह बैउद्दीनपुर गांव में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना हज
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र अंतर्गत बैउद्दीनपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना सामने आई। शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) सम्भल आलोक भाटी ने बताया कि सुबह बैउद्दीनपुर गांव में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना हजरतनगर गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस जांच के दौरान मृतका की शिनाख्त शाबुल, पत्नी मुजम्मिल, निवासी ग्राम सिसौटा के रूप में हुई। महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ आलोक भाटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।
Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
What's Your Reaction?









