Sambhal : साध्वी प्राची का अखिलेश यादव पर तीखा हमला, बोले 'संतों की बात करने का नैतिक अधिकार नहीं'
साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी की पूरी राजनीति इसी पर आधारित है और यही वजह है कि प्रदेश में धर्मांतरण और लव-जिहाद जै
Report : उवैस दानिश, सम्भल
हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बेहद तीखा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा शंकराचार्य के समर्थन में दिए गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें आज और भी अधिक अफसोस हो रहा है कि अखिलेश यादव संतों के लिए आवाज उठा रहे हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी पत्नी के मान-सम्मान की रक्षा तक नहीं कर पाए, ऐसे में संतों और शंकराचार्यों की रक्षा की बात करना उन्हें शोभा नहीं देता।
साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी की पूरी राजनीति इसी पर आधारित है और यही वजह है कि प्रदेश में धर्मांतरण और लव-जिहाद जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह हालात समाजवादी पार्टी की नीतियों की देन हैं। प्रयागराज माघ मेले की घटना पर हो रही राजनीति को लेकर भी साध्वी प्राची ने अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यह भूल गए हैं कि उनके पिता के कार्यकाल में अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवाई गई थीं और सड़कों को लहूलुहान कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 2012-13 की सपा सरकार में शंकराचार्य महाराज पर भी लाठियां चलवाई गई थीं। साध्वी प्राची ने अखिलेश यादव से “गंदी राजनीति” छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि देश और उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथों में हैं और विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
Also Click : Hathras : हाथरस के सिकंदराराऊ में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
What's Your Reaction?









