Sambhal : लगातार बारिश से मजदूर का मकान गिरा, परिजन बाल-बाल बचे

पीड़ित जरीफ ने बताया कि गर्मी के कारण वह परिवार सहित घर के बाहर सोने चले गए थे। तभी अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर परिवार अंदर

Sep 2, 2025 - 22:10
 0  44
Sambhal : लगातार बारिश से मजदूर का मकान गिरा, परिजन बाल-बाल बचे
लगातार बारिश से मजदूर का मकान गिरा, परिजन बाल-बाल बचे

Report : उवैस दानिश, सम्भल

जिले के ग्राम पंचायत भारतल सिरसी में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते मंगलवार की रात गांव निवासी जरीफ का कच्चा मकान धराशायी हो गया। हादसा रात करीब एक बजे का बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि हादसे के कुछ ही देर पहले जरीफ अपने पूरे परिवार के साथ मकान से बाहर निकल गए थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।पीड़ित जरीफ ने बताया कि गर्मी के कारण वह परिवार सहित घर के बाहर सोने चले गए थे। तभी अचानक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर परिवार अंदर सो रहा होता तो गंभीर हादसा हो सकता था।जरीफ ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। हादसे में उनका करीब 50 हजार रुपये का घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब हो गया है। जरीफ ने हादसे के पीछे गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि गांव का बरसाती पानी और नाली का गंदा पानी आकर उनके मकान की नींव में भर जाता है।लंबे समय से यह समस्या बनी हुई थी, जिसके चलते मकान की बुनियाद कमजोर होकर अंततः गिर गई। इतना ही नहीं, जरीफ ने आरोप लगाया कि मकान के पास ही गांव के कुछ लोग गंदगी फैलाते हैं जिससे उन्हें लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रधान ने जरीफ को आश्वासन दिया कि इस संबंध में लेखपाल को अवगत करा दिया गया है और सरकार की ओर से जो भी सहायता उपलब्ध होगी, उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वहीं पीड़ित परिवार प्रशासन से तत्काल मुआवजे और सुरक्षित आवास की मांग कर रहा है।

Also Click : Sambhal : सम्भल मंडी समिति में चला बुलडोजर, 70 दुकानों में से 10-15 पर हुई कार्यवाही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow