Sambhal : फरार कपिल सिंघल पर कसता शिकंजा, अदालत के आदेश पर कुर्की कार्यवाही शुरू

कपिल सिंघल के खिलाफ सम्भल जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कैलादेवी थाना क्षेत्र में उसकी स्क्रैप फैक्ट्री से जुड़े दो प्रकरण सामने

Sep 2, 2025 - 22:06
 0  38
Sambhal : फरार कपिल सिंघल पर कसता शिकंजा, अदालत के आदेश पर कुर्की कार्यवाही शुरू
फरार कपिल सिंघल पर कसता शिकंजा, अदालत के आदेश पर कुर्की कार्यवाही शुरू

Report : उवैस दानिश, सम्भल

जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित कपिल सिंघल पर पुलिस और न्यायालय का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विवेचक की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 84 बीएनएसएस के तहत आदेश जारी किया है। अदालत के इस आदेश के बाद अब फरार आरोपित की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया है। साथ ही अदालत ने उसकी उपस्थिति के लिए आगामी 12 सितंबर 2025 की तिथि भी निर्धारित की है।कपिल सिंघल के खिलाफ सम्भल जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कैलादेवी थाना क्षेत्र में उसकी स्क्रैप फैक्ट्री से जुड़े दो प्रकरण सामने आए थे। पहले मामले में चोरी के वाहनों को फैक्ट्री में काटने का आरोप है, जबकि दूसरे में सील बंद फैक्ट्री में अवैध तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके अतिरिक्त कोतवाली सम्भल में उसके विरुद्ध मारपीट और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जिसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने हाईकोर्ट से स्टे आदेश ले रखा है। नखासा थाने में भी उसके खिलाफ एक अन्य एफआईआर दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब दो माह पूर्व कपिल सिंघल ने सम्भल सिविल न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से आत्मसमर्पण करने की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन नियत तारीख पर वह अदालत में हाजिर नहीं हुआ।

इसके बाद विवेचक ने न्यायालय से धारा 84 के अंतर्गत कार्रवाई की मांग की थी। अदालत ने इस प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी कर दिया है। अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई का ऐलान किया। अब जल्द ही उसकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लगातार फरारी और मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। अदालत द्वारा 12 सितंबर को पेशी की तारीख तय किए जाने के बाद माना जा रहा है कि अब कपिल सिंघल पर बड़ी कार्रवाई तय है।

Also Click : Sambhal : एबीवीपी ने सम्भल में किया पुलिस का पुतला दहन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow