Sambhal : सम्भल नगर पालिका की कर वसूली में तेजी, दिसंबर तक 2.80 करोड़ जमा, मार्च तक अभियान तेज करने के निर्देश
अब तक की वसूली में गृहकर से लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये और जलकर से करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये शामिल हैं। अकेले दिसंबर माह में ही करीब 22 लाख रुपये की अतिरिक्त वसूली
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल नगर पालिका परिषद द्वारा गृहकर एवं जलकर की वसूली को लेकर आंकड़े सामने आए हैं। दिसंबर माह तक नगर पालिका परिषद ने कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये की वसूली की है, जबकि इस वित्तीय वर्ष के लिए कुल लक्ष्य 6 करोड़ 54 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। यानी लक्ष्य के मुकाबले अब भी बड़ी राशि की वसूली शेष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक की वसूली में गृहकर से लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपये और जलकर से करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपये शामिल हैं। अकेले दिसंबर माह में ही करीब 22 लाख रुपये की अतिरिक्त वसूली की गई है।
इसके बावजूद नगर पालिका क्षेत्र में अब भी करीब 3 करोड़ 74 लाख रुपये गृहकर और जलकर के रूप में बकाया हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 35,996 भवन दर्ज हैं, जिनमें 3,450 अनावासीय और 32,546 आवासीय भवन शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्र में 1,996 खाली प्लॉट भी हैं, जिनसे कर वसूली की संभावनाएं बनी हुई हैं।
वहीं सरकारी कार्यालयों पर कुल 83 लाख रुपये की डिमांड थी, जिसके सापेक्ष अब तक 43 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी ने बताया कि मार्च माह तक कर वसूली को गति देने के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो करदाता समय से गृहकर और जलकर जमा नहीं करेंगे, उन्हें पहले नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष नगर पालिका परिषद का लक्ष्य है कि पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी वसूली सुनिश्चित की जाए, ताकि नगर के विकास कार्यों को और गति दी जा सके।
Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई
What's Your Reaction?









