Sambhal News : अकीदत के साथ निकाला जा रहा मुहर्रम का जुलूस, या हुसैन की सदाये हुई बुलन्द
जुलूस में ग्राम मण्डी किशनदास सराय, कागजी सराय, आलम सराय, सैफ खॉ सराय, नूरियों सराय व चौधरी सराय के ताजिये दोपहर को शुरू होकर अस्पताल चौराहे पर एकत्र हुए, उ..
Report : उवैस दानिश, सम्भल
By INA News Sambhal.
हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में सम्भल तहसील क्षेत्र में मुहर्रम की 10 तारीख को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा है जुलूस में या हुसैन, हक हुसैन, मौला हुसैन, या अली, मौला अली की सदाओ के साथ विभिन्न मार्गो से गुजर रहा है जुलूस में ढोल ताशे जैसी पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ आगे बढ़ रहा है इस दौरान अकीदतमंदों ने शहीदों की याद में शरबत और शबील का वितरण भी किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ड्रोन के माध्यम से जुलूस की निगरानी करने के साथ जुलूस में मुस्तैद नजर आ रहा है। यह जुलूस इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करने और उनके संदेश को फैलाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस जुलूस में ग्राम मण्डी किशनदास सराय, कागजी सराय, आलम सराय, सैफ खॉ सराय, नूरियों सराय व चौधरी सराय के ताजिये दोपहर को शुरू होकर अस्पताल चौराहे पर एकत्र हुए, उसके बाद ये जुलूस मुख्य मार्गो से होकर बाल विद्या मंदिर, एजेंटी तिराहा, आर्य समाज रोड़, छंगामल की कोठी, खग्गू सराय, नखासा, अंजुमन तिराहा होते हुये नखासा चौक पहुंचेगा, जहॉ पर फतेहउल्ला सराय के खड़े ताजिये से इनका मिलान कराया जायेगा।
यहॉ पर ग्राम सालारपुर व परियावली के ताजिये भी सम्मिलित होगे। नखासा चौक से बड़े ताजियों को ताजियेदार खोलकर वापस अपने गन्तव्य को ले जायेंगे व छोटे ताजिये सम्भल हसनपुर रोड़ स्थित करबला के मैदान पर दफन किये जाएंगे।
Also Click : UK News : ईमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम मनाया गया, गम और सब्र के इस महीने से कर्बला युद्ध का इतिहास जुडा है
What's Your Reaction?