Hardoi News: धोबिया आश्रम पिहानी में गोमती और तपोवन सिद्धाश्रम के प्राकृतिक जलस्रोत' विषयक संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
पारंपरिक जलनिकायों के पुनर्जीवीकरण व जल संरक्षण के लिए समर्पित जल योद्धाओं का एक दल 23 मार्च (रविवार) को तपोवन सिद्धाश्रम....
हरदोई। पारंपरिक जलनिकायों के पुनर्जीवीकरण व जल संरक्षण के लिए समर्पित जल योद्धाओं का एक दल 23 मार्च (रविवार) को तपोवन सिद्धाश्रम (धोबिया) पहुंच रहा है। 'जल मंगल' श्रृंखला के अंतर्गत की जा रही इस यात्रा के दौरान दोपहर 12 बजे से ' गोमती और तपोवन सिद्धाश्रम के प्राकृतिक जलस्रोत' विषयक संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक 'मैं तुम्हारी गोमती हूं' अभियान चला रहे सुशील सीतापुरी की ओर से दी गयी है।
लखीमपुर-खीरी जनपद के चपरतला गांव की स्वयंसेवी संस्था 'सेवा सदन' के आमंत्रण पर तपोवन सिद्धाश्रम पहुंच रहे दल में आकाशवाणी लखनऊ व बरेली की पूर्व निदेशक मीनू खरे, लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड के अनिल शुक्ला व शोएब कुरैशी, उल्लास सृजन फाउंडेशन के पवन कुमार जैन व पर्णिका जैन तथा एफ एम लखनऊ के आरजे शोभित गुप्ता के अलावा लगभग एक दर्जन जलयोद्धा शामिल हैं ।
What's Your Reaction?