Sitapur : सीतापुर पुलिस ने जीएसटी चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, 7 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख नकद समेत लाखों की सामग्री बरामद

पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने लगभग 60-70 फर्जी फर्म बनाई थीं। आरोपियों ने लोगों के आधार कार्ड और अन्य कागजों से पैन कार्ड बनवाए, बैंक खाते खुलवाए और फर्जी लकड़ी व्या

Jan 9, 2026 - 22:29
 0  20
Sitapur : सीतापुर पुलिस ने जीएसटी चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, 7 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख नकद समेत लाखों की सामग्री बरामद
Sitapur : सीतापुर पुलिस ने जीएसटी चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया, 7 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख नकद समेत लाखों की सामग्री बरामद

सीतापुर जिले में खैराबाद थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने जीएसटी चोरी के एक संगठित गिरोह का सफल खुलासा किया है। टीम ने सात अंतरजनपदीय शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी लकड़ी व्यापार के माफिया भी हैं, जो गरीब और भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ का लालच देकर उनके दस्तावेज और नकदी लेते थे। फिर उनके नाम पर फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी करते थे और सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाते थे।

पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने लगभग 60-70 फर्जी फर्म बनाई थीं। आरोपियों ने लोगों के आधार कार्ड और अन्य कागजों से पैन कार्ड बनवाए, बैंक खाते खुलवाए और फर्जी लकड़ी व्यापार दिखाकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया। फर्जी बिल और इनवॉइस बनाकर बैंक में पैसे डलवाए और लाभ कमाया। प्रारंभिक जांच में जीएसटी चोरी 100 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में मो आसिफ पुत्र मो यामीन (ग्राम जहांगीराबाद, सदरपुर, सीतापुर), अनवारुल हक पुत्र जलीश अहमद (मोहल्ला शाहकुलीपुर, लहरपुर, सीतापुर), मो अम्मार पुत्र मो अकरम (ग्राम जहांगीराबाद, सदरपुर, सीतापुर), उजैर पुत्र मोईनुद्दीन (बाकर गंज, बाबूपुरवा, कानपुर), अब्दुल नासिर पुत्र अब्दुल रऊफ (मोहल्ला महाराजागंज, बिसवां, सीतापुर), जीशान पुत्र आलम (मोहल्ला मजाशाह, लहरपुर, सीतापुर) और मो आरिफ पुत्र मो इदरीश (मोहल्ला थवई टोला, बिसवां, सीतापुर) शामिल हैं।

बरामद सामग्री में 8 लाख रुपये नकद, 5 लैपटॉप, 37 मोबाइल फोन, 80 सिम कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 39 स्टैंप, 18 बिल बुक, 10 पैन कार्ड, 57 चेक बुक, 10 बैंक पासबुक, 135 चेक (विभिन्न बैंक), 9 डिजिटल सिग्नेचर यूएसबी डिवाइस, 2 हार्ड डिस्क, विभिन्न फर्मों के 651 बिल, टैक्स इनवॉइस, ई-वे बिल, एक फाइल में किराया नामा नोटरी, चेक, आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रतियां, दो चारपहिया वाहन (UP14DU6823 और UP32LK7511) शामिल हैं।

यह मामला तब सामने आया जब एक खाताधारक को अपने नाम पर फर्जीवाड़े का पता चला और उसने 8 जनवरी को थाना खैराबाद में मुकदमा दर्ज कराया। डर से आरोपी सामग्री और नकदी लेकर भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं और अन्य जनपदों में भी ऐसे अपराध कर चुके हैं, जिनकी जांच चल रही है। मुकदमा संख्या 15/26 में धारा 340(2), 111 बीएनएस के तहत दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसओजी टीम में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र विक्रम सिंह, दरोगा अरविंद शुक्ला, हेड कांस्टेबल शराफत अली, राहुल कुमार, सोहनपाल, गुरपाल, विनय सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र राणा, दीपक कुमार, अभिषेक तोमर, प्रशांत शेखर सिंह, शैंकी यादव, चंद्रप्रकाश, अमित कुमार, भानू राठी, दानवीर, अमित और महिला कांस्टेबल डॉली रानी शामिल थे। खैराबाद थाना टीम में थानाध्यक्ष अनिल सिंह, दरोगा अवधेश कुमार यादव, महिला दरोगा आकांशा देवी, हेड कांस्टेबल सौरभ गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, कांस्टेबल पीयूष सिंह, करमवीर सिंह, आकाश बाबू, आस मोहम्मद, मेराज अहमद, कपिल कुमार और नरेश कुमार शामिल थे।

Also Click : Rae Bareli : फैमिली आईडी योजना में 2 साल के बच्चे को मुखिया बनाने का मामला, मुख्य विकास अधिकारी ने जांच का आदेश दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow