MP News: सेलूढाना के जंगल में तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुँचा वन अमला, डॉग स्क्वाड के साथ विशेषज्ञ भी पहुंचे मौके पर। 

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन्य प्राणी तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है बता दें ताप्ती वन परिक्षेत्र के सेलूढाना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1116 में 20 मई....

May 22, 2025 - 16:46
 0  41
MP News: सेलूढाना के जंगल में तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुँचा वन अमला, डॉग स्क्वाड के साथ विशेषज्ञ भी पहुंचे मौके पर। 

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन्य प्राणी तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है बता दें ताप्ती वन परिक्षेत्र के सेलूढाना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1116 में 20 मई को एक नर वन्यजीव तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की और घटना स्थल को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित कर लिया गया।

एनटीसीए नई दिल्ली और मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक कार्यालय, भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार टीम ने डॉग स्क्वाड की सहायता से घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सूक्ष्मता से छानबीन की। मृत तेन्दुए का पोस्टमार्टम वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर आर. के. मेश्राम, वेटरनरियन, बैतूल और डॉक्टर यशपाल चौहान, वेटरनरियन, बैतूल द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम में तेन्दुए के शरीर के सभी अंग पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिससे अवैध शिकार की आशंका फिलहाल खारिज की जा रही है।

Also Read- MP News: निगम में भृष्टाचार का एक और मामला- बिना अनुमति नगरपालिका क्षेत्र से संभागीय प्रबंधक के बंगले से कटवा दिए निगम के नाकेदार जाहिद खान ने हजारों के बांस।

निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, तेन्दुए के शव का भस्मीकरण 20 मई को ही दक्षिण बैतूल (सा.) वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी विजयानन्थम टी. आर., उपवनमण्डलाधिकारी आमला देवानन्द पांडे, तहसीलदार भीमपुर, ग्राम पंचायत खेड़ी के सरपंच केवल ठाकुर, वन्यप्राणी विशेषज्ञ नितिन पंवार वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई, दयानन्द डेहरिया कार्यवाहक वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती, पंच तथा अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस संबंध में वन अपराध प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। वन विभाग इस घटना को गंभीरता से लेकर प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच कर रहा है, जिससे इस मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।