Delhi News: दिल्ली में फिर मिली स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।
दिल्ली में रखा था स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद लगातार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उनके परिवार के लोग काफी चिंतित दिखाई...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। लगातार जिन स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है उन स्कूलों की तलाशी ली जा रही है।
- 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली में रखा था स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद लगातार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उनके परिवार के लोग काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि दिल्ली में बने 6 स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी दी गई है। जिनमे भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवासपुरी, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी में फोन की धमकी शामिल है। वही धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को फोन और मैसेज के जरिए सूचित किया गया है कि वह अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें।
- 13 और 14 को हो सकते हैं धमाके
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इस ईमेल में लिखा गया है कि हमें पता चला है कि शुक्रवार और शनिवार को स्कूल में पीटीएम होने वाली है। इस दौरान अभिभावक-शिक्षक के अलावा बच्चे भी रहेंगे। यही बम से उड़ाने का अच्चा मौका रहेगा। 13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024 ये दोनों दिन वो दिन हो सकते हैं जब आपके स्कूल को बम विस्फोट का सामना करना पड़ेगा। वही धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि स्कूल के अंदर बम रखे गए हैं।
Also Read- Weather News: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में तापमान - 12 डिग्री
धमाका 13 और 14 दिसंबर को किए जाएंगे। हमारी जो मांगे हैं उनको ईमेल के जरिए पूरा किया जाए अन्यथा धमाको के लिए तैयार रहे। बताते चलें कि इससे पहले पहले भी दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जहां डॉग स्क्वायड और बम दस्ता निरोधक टीम मौके पर पहुंचकर स्कूलों की तलाशी ले चुकी है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं मिलता है। अबकी बार भी टीम लगातार तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि ईमेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया है। VPN के जरिए भेजे गए ईमेल से यह पता नहीं चल पाता है कि इस कहां से भेजा गया है।
What's Your Reaction?