Saharanpur News: नागल बस अड्डे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया।
नागल कस्बे के बस अड्डे पर लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन की एक टीम ने बस अड्डे का निरीक्षण....
सहारनपुर : नागल कस्बे के बस अड्डे पर लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन की एक टीम ने बस अड्डे का निरीक्षण किया-इस दौरान भाकियू रक्षक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह लगातार जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कस्बे के बस अड्डे पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शिकायत कर रहे थे।
Also Read- पीलीभीत: नव वर्ष के स्वागत को पीलीभीत तैयार, आप भी आइए यहां दीदार के लिए
डीएम के आदेशों के बाद उपजिला अधिकारी देवबंद दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गईं थी रविवार को सीओ देवबंद रविकांत पाराशर सीओ ट्रैफिक शशि प्रकाश शर्मा और रूपेश कुमार आज कस्बे के बस अड्डे पर पहुंच कर मौका निरीक्षण कर विकल्प की जांच पड़ताल की एसडीएम देवबंद इस दौरान दीपक कुमार ने बताया कि बस अड्डे पर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थिति एवं विकल्प के रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
What's Your Reaction?