Sambhal: सम्भल में मौला अली के जन्मदिन पर निकला परंपरागत जुलूस, अली डे अकीदत के साथ मनाया गया।
सम्भल जनपद के ग्राम शेर खां सराय, मंडी किशन दास सराय में हर साल की तरह इस वर्ष भी मौला अली के जन्मदिन के मौके पर परंपरागत
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद के ग्राम शेर खां सराय, मंडी किशन दास सराय में हर साल की तरह इस वर्ष भी मौला अली के जन्मदिन के मौके पर परंपरागत जुलूस पूरे अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया। जुलूस की शुरुआत इमामबारगाह से हुई, जो बस्ती रोड, बिजलीघर, मौलाना ज़िहानत के चौक और दूल्हा की बैठक से होता हुआ पुनः इमामबारगाह पर आकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे शांति और व्यवस्था बनी रही।
जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और आपसी मोहब्बत व भाईचारे का इज़हार किया। इस मौके पर शमशीर अली, मुआरिफ अली, असद अली, मो. उवैस, ग्राम प्रधान सरताज हुसैन, अरशद हुसैन, मो. ज़ुबैर, शाहिक अली, राहिल अली, मुकीम अली, भूर्रा अली, मो. आलम, शाहबाज़ अली, खालिक अली, सलमान नबी, अब्दुल माजिद, मुराद अली, ज़िया उल हक़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं मौहल्ला नूरियो सराय स्थित शिया जामा मस्जिद में भी अली डे अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अली डे की महफ़िल का आयोजन किया गया, जिसमें शायरों और उलेमाओं ने मौला अली की शान में कलाम पेश किए। महफ़िल में मौलाना एतेशाम नकवी सिरसी, मौलाना सुभान सिरसी, नौशाद संभली, अली अब्बास, सुहैल अब्बास, मौहम्मद तंकी जैन आबदी, मौलाना जव्वाद रहबर हुसैन, माजाहिर आयान आदि ने शिरकत की। महफ़िल के बाद मुल्क और क़ौम की तरक्की के लिए दुआ की गई, जिसमें नैय्यर अब्बास, हुसैन जहीर, हसन जहीर, मुजम्मिल जैनवी, मंसूर जैनवी, अली सादिक समेत कई लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?